रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' का टीजर रिलीज होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया था. संजय दत्त के रोल को निभा रहे रणबीर कपूर के किरदार की बॉलीवुड से लेकर फैंस तक सभी तारीफ कर रहे हैं.
हाल ही में संजू बने रणबीर के लुक के बारे में उनकी बहन करीना कपूर से एक इवेंट में पूछा गया. करीना कपूर ने कहा कि वो लुक को देखकर हैरान रह गईं. रणबीर से बेहतर इंडस्ट्री में कोई दूसरा एक्टर संजय दत्त के रोल को पर्दे पर नहीं उतार सकता है. मेरे मुताबिक तो रणबीर ही इस फिल्म के लिए सबसे अच्छी च्वाइस थे और टीजर देखकर यह साबित भी हो गया है.
संजू में रणबीर के लुक पर क्या था ऋषि-नीतू का रिएक्शन, पढ़ें
ऋषि कपूर ने टीजर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए रिएक्शन दे दिया है. उन्होंने एक मिनट 45 सेंकेंड के टीजर की तारीफ एक शब्द में की है. ऋषि ने लिखा, Interesting. संजू फिल्म पर रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने टीजर को बेहतरीन बताया है. उन्होंने लिखा कि फिल्म के आने का इंतजार नहीं कर सकती.
SANJU: हूबहू संजय की कॉपी लग रहे हैं रणबीर, ये 12 तस्वीरें सबूत
बता दें सवा मिनट के टीजर में रणबीर कपूर के कई लुक्स देखने को मिलते हैं. वो संजय दत्त की पूरी कार्बन कॉपी लग रहे हैं. टीजर के एक-एक फ्रेम में रणबीर संजय दत्त के लुक की छाप छोड़ते हैं. फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त की शख्सियत के कई करेक्टर को पर्दे पर उतारा है. अगर लुक की बात करें तो इसमें वे पूरी तरह से कामयाब रहे हैं. तभी तो ट्विटर पर लोग पूछ रहे हैं कि ये रणबीर कपूर हैं या संजय दत्त.
फिल्म ‘संजू’ में रणबीर कपूर के साथ-साथ दिया मिर्जा, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, विक्की कौशल और परेश रावल जैसे कलाकार भी हैं. यह फिल्म 29 जून 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में संजय दत्त की पत्नी यानी मान्यता दत्त का रोल दीया मिर्जा निभा रही हैं, जबकि उनकी मां नरगिस के रोल में मनीषा कोइराला नजर आएंगी.