scorecardresearch
 

इस कारण से करीना ने अजय देवगन को 'सत्याग्रह' में किस करने से किया था मना

कॉस्मोपोलिटन की इस रिपोर्ट के मुताबिक करीना उस समय किसी एक्टर को किस करने को लेकर सहज नहीं थी.

Advertisement
X
करीना कपूर खान और अजय देवगन फिल्म ओमकारा
करीना कपूर खान और अजय देवगन फिल्म ओमकारा

Advertisement

करीना कपूर खान और अजय देवगन ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. वे रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल, सिंघम जैसी फिल्मों में साथ नज़र आ चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने फिल्म ओमकारा में अजय के साथ एक लवमेकिंग सीन भी किया था. हालांकि 2013 में रिलीज़ हुई फिल्म सत्याग्रह में करीना ने अजय को किस करने से इंकार कर दिया था.

कॉस्मोपोलिटन की इस रिपोर्ट के मुताबिक करीना उस समय किसी एक्टर को किस करने को लेकर सहज नहीं थी क्योंकि उन्होंने सैफ अली खान के साथ शादी रचाई थी. हालांकि इससे पहले वे फिल्म 'कमबख्त इश्क' में अक्षय कुमार के साथ कई किसिंग सीन्स दे चुकी थीं. करीना ने इम्तियाज अली की फिल्म  'जब वी मेट' में भी शाहिद कपूर के साथ एक किसिंग सीन भी किया था. हालांकि ये सभी सीन्स उन्होंने शादी से पहले किए थे.

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

View this post on Instagram

Phothoshoot for @feminaweddingtimes Photographed by: #AbhaySingh Outfit: @taruntahiliani Bracklet : @kotawalajewels Earings : @shriparamanijewels Make-up: @subbu28 Hair: @yiannitsapatori Styling: @mohitrai Team : @poonamdamania @nainas89

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

View this post on Instagram

Hot in Red for #vanitaawards 👗 @rickroyco Makeup by @pompyhans Hair by @yiannitsapatori Team @nainas89 @poonamdamania

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

रिपोर्ट के अनुसार, करीना ने उस दौरान फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश झा को साफ किया था कि वे किसी एक्टर के साथ ऑनस्क्रीन किस नहीं करेंगी और करीना ने इसका कारण अपनी शादी बताया था. पटौदी खानदान की बहू होने के चलते करीना एक कोड ऑफ कंडक्ट फॉलो कर रही थीं.  हालांकि करीना या अजय में से किसी ने भी इस बात को अभी तक कंफर्म नहीं किया है.

करीना फिलहाल अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज़ में काम कर रही हैं. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में है. ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज़ होगी. इसके अलावा करीना करण जौहर की मल्टीस्टारर पीरियड फिल्म 'तख्त' में भी काम कर रही हैं. इस फिल्म में विकी कौशल, जाह्नवी कपूर, अनिल कपूर, रणवीर सिंह, भूमि पेडनेकर और आलिया भट्ट जैसे सितारे नज़र आएंगे.

Advertisement
Advertisement