करीना कपूर खान ने कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम डेब्यू किया था. इंस्टाग्राम से जुड़ते ही 20 लाख से अधिक लोग उनके इंस्टा फॉलोअर्स बन गए. अब करीना का कहना है कि वे अगली यूट्यूब या टिक टॉक स्टार भी बन सकती हैं लेकिन इसके लिए एक कंडीशन होगी.
हाल ही में वोग के अप्रैल इशू के फोटोशूट में करीना ने इस बात का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि अगर दुनिया वर्क फ्रॉम होम करने लग जाए तो वे अगली यूट्यूब या टिक टॉक सेंसेशन होंगी. इसमें कोई शक नहीं है कि करीना इन सोशल प्लेटफॉर्म्स पर आसानी से राज कर सकती हैं. पहले से ही करीना के कई फैंस हैं तो इन सोशल प्लेटफॉर्म्स पर अगर करीना की एंट्री होती है तो यह तो पक्का है कि वे ही अगली स्टार होंगी.
View this post on Instagram
The workout pout... It's a thing... really! #WorkoutFromHome
करीना के इंस्टाग्राम पेज की बात करें तो वे सही समय पर इस सोशल प्लेटफॉर्म से जुड़ गईं. करीना ने बताया था कि इस अकाउंट के जरिए वे अपने फैंस को अपने वर्क लाइफ के बारे में जानकारी देंगी. इसके अलावा वे पर्सनल लाइफ की कुछ बातें भी फैंस के साथ बांटेंगी. करीना इंस्टाग्राम पर आने के बाद एक्टिव नजर आई हैं. वे अपनी और तैमूर की शानदार फोटोज साझा करती रहती हैं. उन्होंने क्वारनटीन समय में अपने टाइमपास करने का तरीका भी फोटो शेयर कर बताया था.
तैमूर को ये खास चीज देना चाहती हैं करीना, पैसे से नहीं खरीदा जा सकता
लॉकडाउन में भी डांस सीख रहीं माधुरी दीक्षित, वीडियो कॉल पर ले रहीं क्लासेज
ये है करीना का अगला प्रोजेक्ट
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना पिछली बार फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आई थीं. इस फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिलने के बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. वहीं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में लाल सिंह चड्ढा है. फिल्म में वे आमिर खान संग नजर आएंगी.