scorecardresearch
 

मेरी तुलना शर्मिला टैगोर, करिश्मा कपूर से करें, आलिया तो मेरी फैन है: करीना कपूर

पिछले कई दिनों से बेगम करीना कपूर खान की तुलना बॉलीवुड की नई नवेली आलिया भट्ट से की जा रही है. यह तुलना करीना को अपनी शान के खिलाफ लग रही है. उनका मानना है कि आलिया और उनमें कोई समानता नहीं है. यह तो बस मीडियावालों का खेल है.

Advertisement
X
सास और बहन से तुलना हो, तो करीना को ऐतराज नहीं
सास और बहन से तुलना हो, तो करीना को ऐतराज नहीं

पिछले कई दिनों से बेगम करीना कपूर खान की तुलना बॉलीवुड की नई स्टार आलिया भट्ट से की जा रही है. यह तुलना करीना को अपनी शान के खिलाफ लग रही है. उनका मानना है कि आलिया और उनमें कोई समानता नहीं है. यह तो बस मीडियावालों का खेल है.

Advertisement

करीना के मुताबिक अगर उनकी तुलना करनी ही है तो उनकी सास शर्मिला टैगोर, हेमा मालिनी और उनकी बहन करिश्मा से की जाए. उन्होंने कहा, 'ये सभी इंडस्ट्री की दिग्गज हैं. अगर मेरी तुलना इनसे की जाएगी तो मुझे बिलकुल बुरा नहीं लगेगा क्योंकि ये सभी बेहद आकर्षक, प्यारी और स्टाइलिश हैं'.

करीना के मुताबिक आलिया को उनके बराबर रखना गैर वाजिब है. हाल ही में एक इंटरव्यू में करीना ने कहा, 'मेरे लिए ये सम्मान की बात है कि आलिया अपने इंटरव्यू में मुझे इज्जत देती हैं और मेरे बारे में अच्छी बातें बोलती हैं. वह प्यारी लड़की है. इसमें कोई बुराई नहीं कि वह मेरी फैन हैं. मुझे यह अच्छा लगता है'.

दरअसल, कई लोगों को आलिया भट्ट नई करीना कपूर लगती हैं. कुछ का तो यह भी कहना है कि आलिया ऑनस्क्रीन बिलकुल फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' की पूजा की तरह लगती हैं. फिल्म में पूजा का किरदार करीना ने ही निभाया था. हालांकि करण जौहर जैसी कई फिल्मी हस्तियों को इन दो बालाओं में कोई समानता नहीं दिखी. फिल्ममेकर करण जौहर के लिए तो बस बॉलीवुड में एक ही करीना है.

Advertisement
Advertisement