scorecardresearch
 

दूसरों जैसी ही है मेरी और सैफ की जोड़ी: करीना कपूर

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर कहती हैं कि दूसरे शादीशुदा जोड़ों की तरह ही वह और सैफ अली खान भी एक सामान्य विवाहित युगल हैं. वे दोनों छोटे मोटे कामों में एक-दूसरे का हाथ बंटाते हैं और अपने जीवन में खुश हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर और सैफ अली खान
करीना कपूर और सैफ अली खान

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर कहती हैं कि दूसरे शादीशुदा जोड़ों की तरह ही वह और सैफ अली खान भी एक सामान्य विवाहित युगल हैं. वे दोनों छोटे मोटे कामों में एक-दूसरे का हाथ बंटाते हैं और अपने जीवन में खुश हैं.

Advertisement

करीना ने कहा, 'सैफ और मैं सामान्य जोड़ों की तरह ही हैं. हम भी अपने पसंदीदा रेस्तरां में बिना किसी की दखलअंदाजी के साथ भोजन करना पसंद करते हैं.'

करीना उनके व्यक्तिगत जीवन में मीडिया द्वारा ज्यादा दखलअंदाजी न करने के लिए शुक्रगुजार हैं.

उन्होंने कहा, 'मशहूर होने के नाते हर समय मीडिया की नजर में रहना खतरनाक है. लेकिन मैं मीडिया की शुक्रगुजार हूं कि मेरे पास अपने काम और अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को जीने की आजादी है.'

अपने फैशन और स्टाइल के लिए सराही जाने वाली करीना कहती हैं कि वह अक्सर सैफ से अपने कपड़ों और फैशन के बारे में सलाह लेती हैं.

उन्होंने कहा, 'मैं सैफ से पूछती हूं कि मेरे ऊपर कौन से कपड़े या स्टाइल अच्छी लगती है और वह मुझे कुछ न कुछ नुस्खे देते रहते हैं. फैशन और स्टाइल के मामले में उनकी पसंद काफी अच्छी है.'

Advertisement

बॉलीवुड में चोटी की अभिनेत्री रहते हुए भी करीना अपनी व्यस्तताओं के बावजूद सैफ के लिए वक्त निकालती हैं. उन्होंने सैफ के साथ 'टशन' और 'कुर्बान' जैसी फिल्में की हैं.

वह कहती हैं, 'चूंकि हम एक ही क्षेत्र में काम करते हैं, सैफ समझते हैं कि एक अभिनेता या अभिनेत्री के तौर पर हम पर काम का कितना दबाव रहता है. हम अपने काम के प्रति वफादार रहते हुए भी एक-दूसरे के लिए समय निकाल लेते हैं. हम साथ में फिल्में देखने जाते हैं, होटल में खाना खाने जाते हैं या कहीं छुट्टियां बिताने जाते हैं.'

करीना ने अपने 13 साल के फिल्मी करियर में अपनी अभिनय प्रतिभा को साबित कर दिखाया है. वह कहती हैं यदि आप अपने काम के प्रति समर्पित है तो सफलता आपसे ज्यादा दूर नहीं रहती.

Advertisement
Advertisement