scorecardresearch
 

करीना-सैफ का नन्हा नवाब तैमूर है 5 हजार करोड़ का वारिस

करीना कपूर और सैफ अली का नन्हा नवाब तैमूर अली खान पटौदी करोड़ों का मालिक है. आइए जानते हैं कि कितने करोड़ का वारिस है तैमूर...

Advertisement
X
सैफ अली खान और करीना कपूर
सैफ अली खान और करीना कपूर

Advertisement

करीना कपूर खान और सैफ अली खान का नन्हा मेहमान तैमूर अली खान पटौदी भोपाल की पूर्व रियासत की शाही संपत्तियों का नया वारिस है. नवाब हमिदुल्लाह खान की मौत के बाद भारत सरकार ने 1961 में सैफ की दादी साजिदा सुल्तान को भोपाल की बेगम के तौर पर स्वीकार किया था.

साजिदा के शौहर नवाब इफ्तिखार अली खान से हुई, जो पटौदी के नवाब कहलाते थे. करीना और सैफ के माता-पिता बनने के बाद, उनका बेटा तैमूर पूर्व भोपाल रियासत की करीब 5 हजार करोड़ रुपये की शाही संपत्तियों का मालिक बनेगा. इनमें 1,000 एकड़ की बेशकीमती जमीन भी है, जहां फ्लैग स्टाफ हाउस है. फ्लैग स्टाफ हाउस नवाब हमिदुल्लाह खान का पुश्तैनी घर था जो कभी अहमदाबाद पैलेस का हिस्सा था.

पढ़ें: सैफ-करीना के बेटे तैमूर की रॉयल नर्सरी तैयार, तस्वीरें लीक

Advertisement

पटौदी खानदान के एक बेहद करीबी सूत्र ने बताया कि पिछले कुछ सालों से पटौदी परिवार भोपाल में बहुत ही सादगी से रहा है. ऐसी अटकलें हैं कि करीना ने फ्लैग स्टाफ हाउस की बिक्री को रुकवाया था. उम्मीद है कि जल्द ही राजमहल के आंगन में नन्हें तैमूर को देखा जा सकता हैं.

Advertisement
Advertisement