scorecardresearch
 

दवा कंपनी के खिलाफ करीना करेंगी मानहानि का दावा

करीना कपूर खान ने एक वजन घटाने का झूठा दावा करने वाली गोली के ब्रांड पर मुकदमा करने का फैसला किया है.

Advertisement
X
करीना कपूर
करीना कपूर

करीना कपूर खान ने एक वजन घटाने का झूठा दावा करने वाली गोली के ब्रांड पर मुकदमा करने का फैसला किया है.

Advertisement

करीना देश की सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार में से एक है और हाल ही में उन्होंने अरब देशों की यात्रा की. जहां वो 7 शहरों से आए अपने प्रशंसकों से मिली. इस दौरान जब उन्हें पता चला कि‍ एक गोली की कंपनी झूठा दावा कर रही है कि 'यह गोली वजन घटाती है और करीना ने भी जीरो साइज बनाने के लिए इसका इस्तमाल किया था.'

करीना ने उस ब्रांड पर मुकदमा करने का फैसला किया और 20 करोड़ रुपये के दंड का दावा किया है. सूत्र की माने तो करीना हमेशा से ही जीरो साइज के खिलाफ है. उन्होंने अपना वजन 'टशन' मूवी के किरदार की मांग की वजह से कम किया था, लेकिन जब उन्होंने अपनी फिल्म पूरी खत्म की उसके बाद वह तुरंत अपने असली अवतार में आ गई. करीना ने कभी किसी को वजन कम करने के लिए कोई गोली लेने की सलाह नहीं दी.

Advertisement

उनका कहना है, 'मैं एक अभिनेत्री हूं और मैं मेरे प्रशंसको को कभी झूठी सलाह नहीं देना चाहूंगी. यह गोली बेचने वाली कंपनी मेरा नाम गैर कानूनी तरीके से इस्तेमाल कर रही है, जिससे मेरे प्रशंसकों को गलतफहमी हो सकती है.'

हाल फिलहाल करीना अपनी फिल्म 'उड़ता पंजाब' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Advertisement
Advertisement