तैमूर अली खान अक्सर अपने पिता के साथ घूमते हुए नजर आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तैमूर अपनी मां और पिता के साथ जिम में भी साथ जाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को करीना ने क्लिक किया है और इस तस्वीर के बैकग्राउंड में सैफ अली खान और तैमूर को भी देखा जा सकता है.
इस तस्वीर को करीना की डायटीशियन रुजुता दिवेकर ने भी शेयर किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में करीना के फिटनेस सीक्रेट्स के बारे में भी बात की है. उन्होंने लिखा कि करीना कपूर खान से सीखा जा सकता है कि स्थानीय और पारंपरिक खानों के चलते ही करीना इतनी फिट हैं. एक ऐसी लाइफस्टायल अपनाएं जो आपको लंबे समय तक सेहतमंद और फिट रख सके. फिट रहने का कोई शॉर्ट कट नहीं है. किसी भी लोकप्रिय डायट पर विश्वास करने के बजाए सिर्फ पौष्टिक खानों को ही तरजीह दें.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
गौरतलब है कि करीना फिटनेस को लेकर काफी सक्रिय हैं. उनकी अक्सर जिम के बाहर तस्वीरें सामने आती हैं जिसमें वे अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा के साथ मौजूद होती हैं. गौरतलब है कि करीना फिलहाल अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज़ में बिजी है. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और हाल ही में अक्षय, करीना, कियारा और दिलजीत दोसांझ ने फिल्म का शेड्यूल के पूरे होने की सूचना दी थी. इसके अलावा करीना करण जौहर की फिल्म तख्त का भी हिस्सा है. इस मल्टीस्टारर पीरियड ड्रामा में करीना के अलावा रणवीर सिंह, अनिल कपूर, आलिया भट्ट, जाहन्वी कपूर, विकी कौशल जैसे सितारे नज़र आएंगे. इसके अलावा वे इरफान खान के साथ इंग्लिश मीडियम की शूटिंग जुलाई में शुरु करने जा रही हैं.
View this post on Instagram