scorecardresearch
 

रैंप पर चलते अर्जुन कपूर का करीना ने किया गुणगान

करीना कपूर ने अर्जुन कपूर की जमकर तारीफ की.  ये दोनों स्टार्स फिल्म 'की एंड का' में साथ नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर और करीना कपूर
अर्जुन कपूर और करीना कपूर

Advertisement

अभिनेत्री करीना कपूर अपने 'की एंड का' के को-एक्टर अर्जुन कपूर की अदाकारी की तो पहले ही दीवानी थी लेकिन अब वह उनके रैंप पर चलने के दौरान दर्शाए आत्मविश्वास के भी गुण गा रही हैं.

मुंबई में चल रहे लैक्मे फैशन वीक में अर्जुन मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए बतौर शो स्टॉपर रैंप पर चले, जबकि करीना ऑडि‍यंस में बैठकर अपने दोनों दोस्तों (अर्जुन और मनीष) का उत्साह बढ़ा रही थी.

करीना ने कहा, 'मैंने उन्हें पहली बार रैंप पर चलते हुए देखा. मुझे लगता है कि उन्होंने काफी अच्छी तरह से कैटवॉक की. वह आत्मविश्वास से भरे थे जो मुझे काफी अच्छा लगा.'

करीना ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रहीं थी.

Advertisement
Advertisement