scorecardresearch
 

करीना बोलीं- अक्षय कुमार से ज्यादा चलेगी मेरे बेटे तैमूर की फिल्म

करीना कपूर खान ने अपने बेटे तैमूर की तुलना अक्षय कुमार से की है. साथ ही उन्हें चुनौती भी दी.

Advertisement
X
तैमूर के साथ करीना
तैमूर के साथ करीना

Advertisement

करीना कपूर खान अकसर अपने बेटे तैमूर के बारे में खुलकर बा‍त करती हैं. हाल ही में करीना ने एक इवेंट बताया कि उनका बेटा कितना शरारती हो गया है.

करीना ने बातचीत के दौरान मजाक ही मजाक में अक्षय कुमार को चैलेंज कर दिया. करीना ने कहा, 'अक्षय, मैं आपको बता रही हूं कि तैमूर आप पर भारी पड़ने वाला है. यदि तैमूर की कोई फिल्म अक्षय की फिल्म के साथ रिलीज होती है तो मेरे बेटे की फिल्म ज्यादा कमाएगी.'

तो 'फैज' होता करीना के बेटे तैमूर का नाम, सैफ ने ले लिया था फैसला

करीना ने कहा, 'लोग यह नहीं तय कर पा रहे हैं कि वह मुझे सुपरस्टार कहें या देश के सबसे छोटे सुपरस्टार की मां कहें.' मीडिया में तैमूर की लोकप्रियता देखकर करीना ने कहा, 'सच कहूं तो, मैं पागल हो रही हूं.'

Advertisement

करीना इससे पहले कह चुकी हैं कि वे तैमूर को लेकर फिक्रमंद रहती हैं. वे चाहती हैं कि तैमूर की परवरिश सामान्य तरीके से हो. अब तैमूर भी कैमरे को पहचानने लगा है.

करीना कपूर को सैफ का नहीं सिर्फ इनका स्टाइल है पसंद

जब करीना से पूछा गया था कि मां बनने के बाद उनकी लाइफ किस तरह बदली है? करीना ने कहा, ''मेरी जिंदगी अब मेरी नहीं रही. मेरा दिल अब मेरे बेटे में धड़कता है. जब मैं हर रात अपने खूबसूरत बेटे को देखती हूं तो सब कुछ अपने बेटे के नन्हे हाथों में पाती हूं. उस वक्त में सब भूल जाती हूं.

Advertisement
Advertisement