पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर तैमूर की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. हाल ही में एक नई तस्वीर सामने आई है जिसमें करीना और तैमूर दोनों नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में तैमूर खिलखिलाते नजर आ रहे हैं वहीं, करीना उन्हें किस करती दिखाई दे रही हैं.
आपको बता दें कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर तीन महीने के हो चुके हैं. गुरुवार रात करीना अपने बेटे तैमूर को लेकर आउटिंग पर निकली थीं. करीना के साथ कार में तैमूर को गोद में लेकर एक महिला बैठी थीं, संभवतः वह तैमूर की नैनी हैं.
हाल ही में करीना ने बताया था वो और सैफ एक पल के लिए भी नन्हे तैमूर को अपनी नजरों से दूर नहीं करते. सैफ और करीना में से कोई एक तैमूर की देखभाल के लिए हरदम साथ रहता है.
पिछले साल 20 दिसंबर को जन्मे तैमूर उस दिन से खबरों में बने हुए हैं जब से सैफ ने करीना के प्रेग्नेंट होने की पुष्टि मीडिया में की थी. पैदा होने के बाद तैमूर के नाम को लेकर हुआ विवाद भी किसी से छिपा नहीं है. दिल्ली पर हमला करने वाले मंगोल के आक्रमणकारी तैमूरलंग के नाम पर बेटे का नाम रखने का आरोप करीना और सैफ पर लगाया गया, इस विवाद से सैफ इतने आहत हुए थे कि वह अपने बच्चे का नाम बदलने का भी विचार करने लगे थे. हालांकि करीना ने उन्हें रोक दिया था.