बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने लेटेस्ट इंटरव्यू की वजह से ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं. एक चैनल पर बात करते हुए करीना ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर चर्चा की. इस मौके पर करीना कपूर ने कहा कि जनता ने ही नेपोटिज्म को बनाया है. आप स्टार किड्स की फिल्में देखने जा रहे हो इसलिए वे फेमस हो रहे हैं. मत जाओ. आपके ऊपर कोई इन फिल्मों को देखने का दवाब नहीं डाल रहा है.
इस बयान के चलते करीना कपूर खान ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं. जहां कुछ लोगों को उनकी कही बात का कोई इल्म नहीं है वहीं बाकी उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. लोगों में इस बात का गुस्सा है कि करीना को ऐसा नहीं कहना चाहिए था. साथ ही अब यूजर्स कह रहे हैं कि वे करीना की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को नहीं देखेंगे. कुछ यूजर्स ने करीना के इस बयान को अपनी फिल्म को प्रमोट करने का तरीका तक बता दिया है.
ऐसा नहीं है कि सभी लोग करीना कपूर खान को बुरा कह रहे हैं. मीम्स उनके नाम पर मजे लेने से भी नहीं रुक रहे. हालांकि उनके सपोर्ट में कम ही यूजर्स सामने आए हैं. देखिए ट्विटर पर यूजर्स ने करीना के लिए क्या कहा:
So DONT WATCH #LaalSinghChaddha coz Kareena herself taunted "Toh Mat Dekha karo humari movies" #KareenaKapoorKhan https://t.co/hIDTkrsu0I
— Rosy (@rose_k01) August 10, 2020
The real face of #KareenaKapoorKhan for you. pic.twitter.com/v8L8MOesBr
— Sushant's Warrior (@Best2025India) August 10, 2020
Why the hell this dumb lady #KareenaKapoorKhan is trending. People should dump such people in the garbage pic.twitter.com/NkfmtwEN4R
— A K Sinha (@AK_Aspire) August 10, 2020
This is what she has to say.. Shame on #KareenaKapoorKhan #DemocracyDemandCBIForSSR pic.twitter.com/FroI2Pl3Ld
— Devika (@oberoi_devika) August 4, 2020
*Me after seeing #KareenaKapoorKhan is in trending : pic.twitter.com/vUyimBskiQ
— रम🍜पम (@THEhimanshuseth) August 10, 2020
The most arrogant actor with zero acting skills.
Why is she trending ?
Do you guys remember that she said in an interview - "An advice to Sara is not to date the actor of her first film." i.e. Sushant.
Shame ! The most selfish person who looks down upon poor.
— Ishita ❤️ (@ishistarx) August 10, 2020
Seems like PR team is working very hard 😂 but not this time! Indian audiance already know how cruel and cold blooded she is! Not going to watch her movies #BoycottBollywoodNepotism#KareenaKapoorKhan
— megha (@SnehaAg00959758) August 10, 2020
Nobody
Literally nobody
*Kapoor & Khans to Bollywood industry : pic.twitter.com/3H5aw5PnAe
— Himanshu Seth (@tereMaalKaYaar) August 10, 2020
कोरोना से साउथ फिल्मों के प्रोड्यूसर वी स्वामीनाथन का निधन
'शिवसेना में कौन जानता सुशांत और उनके पिता के रिश्ते खराब थे? बोले केके सिंह के वकील
बता दें कि सोमवार को ऐलान किया गया है कि करीना कपूर खान और आमिर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा अब 2020 के क्रिसमस के बजाए, 2021 के क्रिसमस पर रिलीज होगी. ये हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स की पॉपुलर फिल्म फारेस्ट गम्प का रीमेक है. फिल्म में आमिर खान एक सरदार बने नजर आएंगे. इसका निर्देशन अद्वैत चन्दन कर रहे हैं.