scorecardresearch
 

वरुण धवन स्‍टारर फिल्‍म 'बदलापुर' में नजर आएंगी करीना

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस करीना कपूर वरुण धवन स्‍टारर फिल्‍म 'बदलापुर' में नजर आएंगी. इससे पहले करीना अजय देवगन के साथ फिल्‍म 'सिंघम रिटर्न्‍स' में नजर आईं थी.

Advertisement
X
Varun Dhawan and Kareena kapoor
Varun Dhawan and Kareena kapoor

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस करीना कपूर वरुण धवन स्‍टारर फिल्‍म 'बदलापुर' में नजर आएंगी. इससे पहले करीना अजय देवगन के साथ फिल्‍म 'सिंघम रिटर्न्‍स' में नजर आईं थी.

Advertisement

फिल्‍म बदलापुर में करीना कैमियो रोल में नजर आएंगी. सूत्रों के मुताबिक करीना फिल्‍म में वरुण की एक्‍ट्रेस के तौर पर नहीं बल्कि वह फिल्‍म के एक हिस्‍से में खास किरदार अदा कर रही हैं, उनका यह किरदार कहानी में ट्विस्‍ट लाएगा.

करीना का इस फिल्‍म में काम करना अपने आप में ही हैरत में डालने जैसा है क्‍योंकि पहले एक कॉन्‍फ्रेंस के दौरान करीना ने कहा था कि वह कभी भी वरुण धवन के सा‍थ फिल्‍म में काम कभी नहीं करेंगी क्‍योंकि वरुण उनसे उम्र में काफी छोटे हैं.

लगता है करीना इस फिल्‍म में एक्टिंग करने के लिए इसलिए मान गईं क्‍योंकि इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर श्रीराम राघवन के साथ करीना के अच्‍छे संबंध हैं और करीना उनकी फिल्‍म 'एजेंट विनोद' में काम कर चुकी हैं. यह पहली बार होगा जब करीना वरुण धवन के साथ किसी फिल्‍म में नजर आएंगी. इसके अलावा करीना जल्‍द फिल्‍म 'बजरंगी भाइजान' में सलमान के साथ लीड रोल में नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement