अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'गब्बर' में करीना कपूर ठुमके लगाती हुई नजर आएंगी. फिल्म के स्पेशल सॉन्ग में बेबो अपने जलवे बिखेरेंगी.
पहले ऐसी अटकलें थीं कि संजय लीला भंसाली और शबीना खान की 'गब्बर' फिल्म में करीना कपूर अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका करेंगी, लेकिन शबीना ने इस खबर का खंडन किया.
शबीना ने बताया, ‘वह इस फिल्म में सिर्फ एक स्पेशल सॉन्ग में नजर आएंगी. अभी इस बात पर फैसला नहीं हुआ है कि यह गाना किस तरह का होगा और इसे कब शूट किया जाएगा. वैसे करीना के साथ फिर से काम करने को लेकर हम उत्साहित हैं.'
यह दूसरा मौका है, जब शबीना के साथ अक्षय और करीना किसी फिल्म में स्पेशल सॉन्ग करने वाले हैं. इससे पहले फिल्म ‘राउडी राठौर’ के गाने ‘चिनता ता ता चिता चिता’ में यह दोनों साथ नजर आए थे.
‘गब्बर’ 2002 में आई तमिल फिल्म ‘रमन्ना’ का रीमेक है. इसकी कहानी छात्रों के एक ऐसे समूह के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने एक प्रोफेसर के नेतृत्व में भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष में हिंसक तरीके अपनाते हैं.
इस फिल्म का अधिकांश भाग मुंबई की विभिन्न लोकेशंस पर शूट किया जाएगा. उम्मीद है कि अगले साल जनवरी में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.