करीना कपूर खान आने वाली फिल्म 'गब्बर इज बैक' में कैमियो रोल में नजर आएंगी.
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'गब्बर इज बैक' में करीना कपूर अक्षय कुमार की पत्नी 'सुनैना' के किरदार में दिखेंगी. यह फिल्म तमिल फिल्म 'रमन्ना' की हिन्दी रीमेक फिल्म है. साउथ की इस तमिल फिल्म 'रमन्ना' का अलग-अलग भाषाओं में रीमेक किया गया है, तेलुगु में यह फिल्म 'टैगोर', कन्नड़ में 'विष्णु सेना' के नाम से बन चुकी है और अब हिंदी में यह 'गब्बर इज बैक' के नाम से आ रही है.
इस फिल्म में करीना पर एक गाना भी फिल्माया गया है. इस गाने के बोल हैं 'तेरी मेरी कहानी'. इस फिल्म के अलावा करीना पर अपकमिंग फिल्म 'ब्रदर्स' का भी एक खास गाना फिल्माया गया है. इससे पहले बेबो फिल्म 'दबंग 2' , 'हैप्पी एंडिंग' में भी कैमियो रोल में नजर आईं थी.
फिलहाल करीना फिल्म' उड़ता पंजाब' की शूटिंग में व्यस्त हैं और साथ ही सलमान खान के साथ उनकी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' भी ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है.