scorecardresearch
 

शादी के बाद सलमान के लिए व्‍यस्त होंगी करीना!

पटौदी नवाब की नई-नवेली बेगम करीना कपूर शादी के तुरंत बाद सलमान के दबंग 2 के आइटम नंबर में व्‍यस्‍त हो जाएंगी.

Advertisement
X
करीना कपूर
करीना कपूर

करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी की तैयारी जोरों से चल रही है. 16 अक्‍टूबर की तैयारियों को लेकर दोनों कपूर और खान दोनों ही परिवार व्‍यस्‍त हैं. लेकिन पटौदी नवाब की नई-नवेली बेगम शादी के तुरंत बाद सलमान के दबंग 2 के आइटम नंबर में व्‍यस्‍त हो जाएंगी.

Advertisement

पटौदी पैलेस में दिखने लगी 'सैफीना शादी' की रौनक
सलमान दबंग 2 21 दिसंबर को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं. खबर यह भी है कि करीना ने अपनी शादी के कुछ दिनों बाद ही सलमान खान की फिल्म 'दबंग-2' के लिए आइटम नंबर की शूटिंग के लिए हां कर दिया है. बताया जाता है कि शादी के बाद करीना और सैफ अली खान का बहुत ही व्यस्त कार्यक्रम है. साथ ही दोनों को अपने व्यक्तिगत और पेशेगत जीवन में तालमेल भी बिठाना है. चूंकि सलमान खान अपनी फिल्म 'दबंग 2' को दिसंबर में प्रदर्शित करना चाहता हैं, इसलिए वह चाहते हैं कि करीना अपने आइटम नंबर की शूटिंग जल्द करें.

'मुजरे' से कहर ढाती करीना कपूर
वर्ष 2010 में आई फिल्‍म 'दबंग' में मलाइका अरोड़ा खान द्वारा किया आइटम नंबर 'मुन्‍नी बदनाम हुई...' बहुत चर्चित हुआ था और अब करीना चाह रही है कि दबंग 2 का आइटम नंबर भी सफलता को छुए. 'मुन्‍नी बदनाम हुई...' की कोरियाग्राफी फराह खान ने की थी और करीना के आइटम नंबर को भी फराह की कोरियाग्राफ करेंगी. गाने के कंपोजर साजिद-वाजिद है. खबर थी कि पहले साजिद वाजिद 'मुन्‍नी बदनाम...' को ही ला रहे थ्‍ो लेकिन फिर सलमान ने दोनों से एक अलग आइटम नंबर की मांग की.

Advertisement

करीना कपूर की अनदेखी तस्वीरें
सूत्रों के मुताबिक अभी फिल्‍म की पूरी यूनिट का ध्‍यान करीना के आइटम नंबर पर है. इसके पहले करीना के दो आइटम नंबर फिल्‍म 'रा.वन' का 'छम्‍मक छल्‍लो' और फिल्‍म 'हीरोइन' से 'हलकट जवानी' को जबरदस्‍त सफलता मिली है. सब यही उम्‍मीद कर रहे हैं कि करीना का यह आइटम नंबर भी सुपरहिट हो जाए. इस सेक्‍सी आइटम नंबर के लिए करीना अपने फिगर पर भी खासा ध्‍यान दे रही हैं.

फिलहाल तो करीना अपनी शादी को लेकर बहुत व्‍यस्‍त है. सैफ अली खान का पुश्‍तैनी घर पटौदी निवास भी पूरी तरह से तैयार हो गया है, शादी का जश्‍न मुंबई में भी किया जाएगा. शादी के बाद करीना की पहली फिल्‍म तलाश आएगी. इसमें करीना आमिर खान और रानी मुखर्जी के साथ नजर आएंगी. फिल्‍म 30 नवंबर को रिलीज होगी. अलगे साल करीना प्रकाश झा की फिल्‍म सत्‍याग्रह में नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement