scorecardresearch
 

फेमिनिज्म पर फंसी करीना, इस तरह के memes हो रहे वायरल

फेमिनिज्म पर दिए गए करीना के बयान का सोशल मीडिया पर काफी मजाक बनाया जा रहा है.

Advertisement
X
करीना कपूर
करीना कपूर

Advertisement

करीना कपूर खान 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान फेमिनिज्म पर दिए गए अपने बयान के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. करीना के बयान का सोशल मीडिया पर काफी मजाक बनाया जा रहा है और लोग इसे अलग-अलग तरीके से ले रहे हैं.

दरअसल, करीना ने फेमिनिज्म के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा,  ''वो पुरुष और महिलाओं के बीच समानता में विश्वास रखती हैं पर वो फेमिनिस्ट नहीं हैं.'' उनके इस बयान से जहां कुछ लोग निराश नजर आए वहीं कुछ लोगों ने हल्के-फुल्के अंदाज में मजाक बनाना शुरू कर दिया. कई लोग करीना के फेमिनज्म पर दिए बयान से कंफ्यूज भी नजर आए.

करीना का वर्कआउट वीडियो वायरल, बताया कैसे करें पिलाटे एक्सरसाइज

एक शख्स ने कहा कि वो करीना के इस बयान से निराश हैं. पर इससे ज्यादा निराश वो इस बात से है कि करीना के अलावा बहुत सारी ऐसी महिलाएं हैं जो बिल्कुल ऐसा ही सोचती हैं.

Advertisement

दूसरे शख्स ने लिखा- मैं हल्क नहीं हूं पर मुझे अपने आप को हरे रंग में बदलकर चीजें नष्ट करना अच्छा लगता है. एक शख्स ने कहा- मैं एनिमल लवर नहीं हूं पर मुझे जानवरों से प्यार है.

कपूर सिस्टर्स के WhatsApp ग्रुप में सोनम-करीना करती हैं ये काम

बता दें कि करीना की आने वाली फिल्म ''वीरे दी वेडिंग'' एक महिला प्रधान फिल्म है. इसमें करीना के अलावा सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया काम कर रही हैं. फिल्म 1 जून, 2018 को रिलीज की जाएगी.

Advertisement
Advertisement