करीना कपूर खान 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान फेमिनिज्म पर दिए गए अपने बयान के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. करीना के बयान का सोशल मीडिया पर काफी मजाक बनाया जा रहा है और लोग इसे अलग-अलग तरीके से ले रहे हैं.
दरअसल, करीना ने फेमिनिज्म के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा, ''वो पुरुष और महिलाओं के बीच समानता में विश्वास रखती हैं पर वो फेमिनिस्ट नहीं हैं.'' उनके इस बयान से जहां कुछ लोग निराश नजर आए वहीं कुछ लोगों ने हल्के-फुल्के अंदाज में मजाक बनाना शुरू कर दिया. कई लोग करीना के फेमिनज्म पर दिए बयान से कंफ्यूज भी नजर आए.
करीना का वर्कआउट वीडियो वायरल, बताया कैसे करें पिलाटे एक्सरसाइज
एक शख्स ने कहा कि वो करीना के इस बयान से निराश हैं. पर इससे ज्यादा निराश वो इस बात से है कि करीना के अलावा बहुत सारी ऐसी महिलाएं हैं जो बिल्कुल ऐसा ही सोचती हैं.
Disappointed by Kareena Kapoor making an ignorant statement like that, but even more disappointed that her's is *not* an unpopular opinion. I know far too many women who think along similar lines, including colleagues and family.
— manvi (@ObiWanManobi) May 24, 2018
दूसरे शख्स ने लिखा- मैं हल्क नहीं हूं पर मुझे अपने आप को हरे रंग में बदलकर चीजें नष्ट करना अच्छा लगता है. एक शख्स ने कहा- मैं एनिमल लवर नहीं हूं पर मुझे जानवरों से प्यार है.
I'm not Hulk. I just like to turn green and smash things.
— Urmi Bhattacheryya (@UBhattacheryya) May 23, 2018
I'm not human, I'm Homo Sapien.
— Khemta H. Jose (@khemtajose) May 23, 2018
I'm not an animal lover, I just really, really, really like animals!
I'm not an activist, I just campaign for change!
I'm not a vegetarian, I just only eat vegetables!
— Khemta H. Jose (@khemtajose) May 23, 2018
I am not a vegetarian but I am an animal rights activist.
— Garvita Khybri (@GarvitaKhybri) May 23, 2018
I'm a feminist, Bollywood movies are not misogynistic.
— Meghnad Bose (@MeghnadBose93) May 23, 2018
Saif doesn't know what eugenics means. Kareena doesn't know what feminism means. Raam milaye Jodi hai.
— कच्चा पापड़ (@lazybutterfly17) May 24, 2018
Lol Kareena Kapoor Khan's "I'm not a feminist, I'm a woman & I believe in equality" is exactly what's wrong in understanding the concept of feminism. It's not an anti-men, parade, bro. Chill tf out.
— Samreen (@BeingFeline) May 23, 2018
👇👇👇 pic.twitter.com/MMZOra83yX
— Rajashree (@lyricallyelsa) May 24, 2018
कपूर सिस्टर्स के WhatsApp ग्रुप में सोनम-करीना करती हैं ये काम
बता दें कि करीना की आने वाली फिल्म ''वीरे दी वेडिंग'' एक महिला प्रधान फिल्म है. इसमें करीना के अलावा सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया काम कर रही हैं. फिल्म 1 जून, 2018 को रिलीज की जाएगी.