इंडस्ट्री में चर्चा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने हाल ही में आने वाले डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 7' में जज बनने का ऑफर कथित तौर पर ठुकरा दिया है.
करीना का कहना है कि उनकी छोटे पर्दे पर आने की कोई योजना नहीं है. सूत्रों के अनुसार, 'नच बलिए' की निर्माता एकता कपूर शो के लिए चौथे जज की तलाश में हैं. इसके लिए उनकी नजर करीना कपूर पर थी. एक सूत्र ने कहा, 'करीना की टीम ने ऑफर यह कहकर लौटा दिया कि फिलहाल वह फिल्मों पर ध्यान देना चाहती हैं. वह अपने करियर के इस मुकाम पर फिलहाल छोटे पर्दे पर नहीं आना चाहतीं.'
इससे पहले ऐसी अफवाहें थीं कि एकता जज के रूप में एक्ट्रेस विद्या बालन को लेने की योजना भी बना रही हैं. यह शो मई में टेलीकास्ट होने जा रहा है. मशहूर लेखक चेतन भगत इसके चार जजों में से एक हैं.
- इनपुट IANS