scorecardresearch
 

सोते हुए आमिर खान के साथ करीना कपूर की सेल्फी, फोटो वायरल

करीना कपूर खान ने बड़ी मजाकिया अंदाज में आमिर खान को बर्थडे विश किया है. उन्होंने आमिर के साथ एक क्यूट सी फोटो शेयर की है.

Advertisement
X
करीना कपूर खान और आमिर खान
करीना कपूर खान और आमिर खान

Advertisement

यदि आप यह समझ रहे हों कि आमिर खान एक्ट्रेस करीना कपूर खान के पसंदीदा को-स्टार हैं तो आप गलत समझ रहे हैं. खुद करीना कपूर खान ने इसका खुलासा किया है. आमिर खान के बर्थडे पर करीना कपूर ने एक तस्वीर शेयर करते हुए इसके बारे में बताया.

कौन है करीना कपूर का फेवरेट को-स्टार?

दरअसल, करीना कपूर ने आमिर खान को बड़े ही मजाकिया तरीके से विश किया है. उन्होंने आमिर संग एक फोटो शेयर की है. फोटो में आमिर तकिया हाथ में लिए सो रहे हैं. फोटो कैप्सन में करीना ने लिखा- मेरा पसंदीदा को-स्टार आमिर खान का तकिया.

View this post on Instagram

My fav co-star has to be @_aamirkhan's... pillow! ❤️🤭

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

Advertisement

कोरोना वायरस के चलते शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी की शूटिंग रुकी

कसौटी में वापस आएगी प्रेरणा-अनुराग की बेटी, ये एक्ट्रेस निभाएगी किरदार

बता दें कि आमिर खान और करीना अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए पंजाब में शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में करीना आमिर की पार्टनर के किरदार में होंगी. आमिर और करीना के अलावा मूवी में मोना सिंह भी अहम रोल में हैं. बता दें कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है. मूल फिल्म का निर्देशन रॉबर्ट जमैकिस ने किया था और इसकी कहानी विन्सटन ग्रूम ने लिखी थी. फिल्म में टॉम हैंक्स ने लीड रोल प्ले किया था.

लाल सिंह चड्ढा के लिए आमिर खान अलग-अलग लुक ले रहे हैं. फिल्म में उनके कई लुक्स देखने को मिलेंगे.

हाल ही में आमिर खान एक्टर गिप्पी ग्रेवाल के बेटे के साथ नजर आए थे. उनकी गिप्पी के बेटे संग कई तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. फोटोज में आमिर गिप्पी के बेटे गुरबाज को गोद में लिए नजर आए.

Advertisement
Advertisement