किसी का भले ही दिल टूटा हो, मगर करीना कपूर को तो जैसे मुंहमांगी मुराद मिल गई. मतलब उनके चचेरे भाई रणबीर कपूर की जिंदगी से दीपिका पादुकोण रुखसत जो हो गईं. तभी यह चर्चा है कि उनकी कंपनी (सैफ अली खान का होम प्रोडक्शन) की नई फिल्म में सैफ के साथ रणबीर भी होंगे.
साफ है कि यह जोड़ी बनवाने में करीना ही आगे हैं. वरना अभी तक तो दीपिका की वजह से रणबीर और उनकी बोलचाल तक बंद थी. करीना और दीपिका में छत्तीस का आंकडा है.
सैफ और दीपिका की फिल्म 'लव आजकल' की रिलीज के मौके पर दोनों ने एक-दूसरे को ताने मारने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मगर दीपिका अगर करीना के एक्स लवर शाहिद कपूर के साथ काम के लिए राजी हो गईं, तो करीना जल-भुनकर राख हो जाएंगी.