सलमान खान और करीना कपूर इन दिनों 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में सलमान मुस्लिम युवक का किरदार निभा रहे हैं. हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार ने करीना के रोल के बारे में जानकारी दी है.
अखबार की रिपोर्ट के अनुसार करीना कपूर इस फिल्म में ब्राह्मण लड़की का किरदार निभा रही हैं. 'बजरंगी भाईजान' में करीना लखनऊ से दिल्ली के चांदनी चौक आती हैं. इसी दौरान उनकी मुलाकात सलमान यानी बजरंगी भाईजान से होती है.
यह फिल्म राजनीतिक मुद्दों को समेटे हुए है और बेबो इसमें बिल्कुल देसी अवतार में नजर आने वाली हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने फिल्म में चूड़ीदार-कुर्ते भी पहने हैं.
मुस्लिम युवक और हिंदू लड़की की इस प्रेम कहानी में नवाजुद्दीन भी काम कर रहे हैं. यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. खबर यह भी है कि 27 दिसंबर को सलमान का जन्मदिन है और इस दिन फिल्म का फर्स्टलुक रिलीज किया जा सकता है.