scorecardresearch
 

आखि‍र क्यों करीना कपूर ने कहा, 'सुसाइड कर लूंगी, अगर...'

हाल ही में एक टॉक शो के दौरान रणबीर कपूर और कटरीना कैफ के सवाल पर करीना कपूर खान ने दिया कुछ ऐसा जवाब कि पढ़कर आप भी हो जाएंगे हैरान.

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान

Advertisement

Vogue BFFs टॉक शो के अगले एपिसोड में करीना कपूर ने एक सवाल का जवाब इस अंदाज में दिया है कि उसे जानकर आप वाकई हैरत में पड़ जाएंगे.

करीब 10 महीने से एक दूसरे से अलग हुए रणबीर कपूर और कटरीना कैफ के बीच की दूरियां और खामोशी की खबरें आज भी सुर्ख‍ियां में बनी रहती हैं. Vogue BFFs टॉक शो की अगली गेस्ट करीना कपूर खान से होस्ट ने जब यह सवाल पूछा कि अगर वह कटरीना कैफ और रणबीर कपूर के साथ अगर लिफ्ट में कुछ देर के लिए बंद हो जाएं तो वह क्या करेंगी? इस सवाल के जवाब में करीना कपूर के मुंह से तुरंत निकला, 'अगर ऐसा हुआ तो मैं खुद को मार डालूंगी.'  खैर हम जानते हैं बेगम करीना कपूर पटौदी को इस तरह की किसी भी बात का सामना करना पड़े तो वह इसे अपने मजाकिया अंदाज में बखूबी निपट सकती हैं.

Advertisement

एक समय था जब कटरीना रणबीर के साथ रिलेशनशि‍प में थीं तब करीना कटरीना संग खूब नजर आती थीं और दोनों अच्छा समय भी बिताते थे. लेकिन कैट रणबीर के ब्रेकअप के बाद करीना और कटरीना ने भी आपसी दूरियां बढ़ा लीं.

साल 2013 की बात करें तो करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' के शो पर भी करीना रणबीर को कटरीना के नाम से छेड़ती नजर आईं थी और यही नहीं उन्होंने कटरीना कैफ को भाभी तक कह ड़ाला था.

फिल्मों की बात करें तो कटरीना और रणबीर एक साथ अनुराग कश्यप की अगली फिल्म 'जग्गा जासूस' में नजर आएंगे.

 

Advertisement
Advertisement