scorecardresearch
 

करीना और यो यो हनी सिंह ने मचाया धमाल

करीना कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म 'सिंघम रिटर्न्‍स' में रैपर यो यो हनी सिंह के साथ 'आता माझी सटकली' गाने की शूटिंग की है. करीना को पूरा यकीन है कि यह गाना बहुत सफल होगा.

Advertisement
X
करीना कपूर
करीना कपूर

करीना कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म 'सिंघम रिटर्न्‍स' में रैपर यो यो हनी सिंह के साथ 'आता माझी सटकली' गाने की शूटिंग की है. करीना को पूरा यकीन है कि यह गाना बहुत सफल होगा. गाने के वीडियो में अपने सिंघम अवतार में अजय भी पुलिस की वर्दी पहने 100 बच्चों के साथ नजर आएंगे.

पढ़ें,  'सिंघम रिटर्न्‍स' में करीना पहनेंगी मनीष के डिजाइन किए गए आउटफिट्स

Advertisement

करीना ने कहा, 'हर किसी की तरह मैं भी हनी सिंह की बड़ी प्रशंसक हूं. इसलिए मैं बहुत उत्साहित हूं.' उन्होंने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं क्योंकि पहली बार हनी सिंह ने मेरी किसी फिल्म में गाना गाया है और 'सिंघम रिटर्न्‍स' से बेहतर क्या हो सकता था. जिस तरह से इसकी शूटिंग की गई है, मुझे लगता है कि काफी सफल होगा.'

देखिए, करीना कपूर की अनदेखी तस्‍वीरें 

रोहित शेट्टी निर्देशित 'सिंघम रिटर्न्‍स' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में उतरेगी.

क्‍या प्रेग्‍नेंट हैं करीना कपूर खान? 

दे‍‍खिए 'आता माझी सटकली' गाना


Advertisement
Advertisement