scorecardresearch
 

सोनम कपूर की 'बैचलर पार्टी' के लिए फिट है वीरे दी वेडिंग का ये गाना

सोनम कपूर-आनंद अहूजा के साथ 8 मई को सात फेरे लेंगी. शादी से ठीक पांच दिन पहले सोनम और करीना कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग का पहला गाना तारीफां रिलीज हो गया है.

Advertisement
X
वीरे दी वेडिंग गाना शूट
वीरे दी वेडिंग गाना शूट

Advertisement

सोनम कपूर-आनंद अहूजा के साथ 8 मई को सात फेरे लेंगी. शादी से ठीक पांच दिन पहले सोनम और करीना कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग का पहला गाना तारीफां रिलीज हो गया है. इस गाने में सोनम कपूर , करीना और स्वरा भास्कर काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रहे हैं. वैसे ये गाना सोनम कपूर की बैचलर पार्टी के लिए परफेक्ट है.

फिल्म के इस गाने को बदाशाह ने गाया है. बता दें, इस फिल्म का निर्देशन सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने किया है और यह फिल्म 1 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म से करीना कपूर इंडस्ट्री में कमबैक करने वाली हैं.

शादी के बाद पत‍ि आनंद आहूजा को ये गिफ्ट देंगी सोनम, क्या आएगा पसंद?

सोनम इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. लेकिन उनके दूल्हे राजा इस शादी को लेकर काफी एक्साइटेड द‍िख रहे हैं. आनंद आहूजा लगातार सोनम कपूर की एयरपोर्ट क्ल‍िक्स से लेकर रूटीन तस्वीरें शेयर करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement