scorecardresearch
 

वजन कम करेंगी करीना, लेकिन साइज जीरो से की तौबा

देव बेनेगल की फिल्‍म 'बॉम्‍बे समुराई' में करीना कपूर स्लिम-ट्रिम और फिट नजर आएंगी पर उन्‍होंने साइज जीरो से तौबा कर ली है.

Advertisement
X
करीना कपूर
करीना कपूर

देव बेनेगल की फिल्‍म 'बॉम्‍बे समुराई' में करीना कपूर स्लिम-ट्रिम और फिट नजर आएंगी पर उन्‍होंने इस बार साइज जीरो से तौबा कर ली है.

Advertisement

इस फिल्‍म में करीना कपूर के साथ फरहान अख्‍तर दिखेंगे और दोनों ही बेनेगल की फिल्‍म में फिट दिखने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. इससे पहले, करीना ने 2008 में आई फिल्‍म 'टशन' के लिए वजन घटाया था, जिसमें वह बिकिनी में दिखी थीं. यही नहीं, करीना ही साइज जीरो को फैशन में लेकर आई थीं.

करीना से जब पूछा गया कि क्‍या वह फिर साइज जीरो फिगर बनाएंगी तो जवाब में उन्‍होंने कहा, 'अब साइज जीरो नहीं, लेकिन मुझे थोड़ा दुबला दिखना है, क्‍योंकि मेरे साथी कलाकार फरहान अख्‍तर सिनेमा के फिट अभिनेता हैं.'

'बॉम्‍बे समुराई' के निर्देशक देव बेनेगल को 'रोड मूवी', 'स्पिलिट वाइड ओपन' और 'इंग्लिश अगस्‍त' के लिए जाना जाता है. सूत्रों के मुताबिक, फिल्म रोमांचकपूर्ण मोड़ों की कहानी है. इसमें सात से आठ किरदार हैं, लेकिन उनमें करीना और फरहान अख्तर ही कहानी के मुख्‍य किरदार हैं.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, 'दोनों फिल्‍म में ऐसे युगल की भूमिका में हैं, जो हमारी फिल्मों में पहले कभी नहीं दिखे. वे निराले और अप्रत्याशित हैं. दोनों कलाकारों को जोशपूर्ण किरदार निभाने का मौका मिलेगा.'

करीना और फरहान दोनों ही एक-दूसरे के साथ काम करने के इच्छुक थे. यह फिल्म करीना की दिसंबर में स्वीट्जरलैंड की वार्षिक छुट्टियां खत्म होने के बाद शुरू होनी है.

Advertisement
Advertisement