scorecardresearch
 

जब सैफ अली खान के सामने एक्स लवर को देख चमक उठीं करीना कपूर खान

ब्रेकअप के बाद पिछले सात सालों से करीना और शाहिद एक दूसरे को नदरअंदाज करते रहे हैं. लेकिन आजकल एक बार फिर ये एक्स लवर सुर्खियों में हैं.

Advertisement
X
ब्रेकअप के बाद रिलीज हुई थी इस जोड़ी की फिल्म 'मिलेंगे मिलेंगे'
ब्रेकअप के बाद रिलीज हुई थी इस जोड़ी की फिल्म 'मिलेंगे मिलेंगे'

करियर के शुरुआती दिनों से ही करीना कपूर और शाहिद खान अपने अफेयर्स को लेकर चर्चा में थे. लेकिन ब्रेकअप के बाद पिछले सात सालों से इनके बीच कोई बात नहीं हुई. यहां तक कि जब भी किसी फंक्शन में इनका आमना-सामना हुआ, दोनों ने एक दूसरे से दूरी बनाई रखी. लेकिन आजकल एक बार फिर ये एक्स लवर सुर्खियों में हैं.

Advertisement

हाल ही में फ्लोरिडा के टांपा बे में आइफा में दोनों रूबरू हुए. ऐसा लगा कि इस बार भी ये दोनों एक दूसरे को नजरअंदाज कर देंगे. लेकिन उस वक्त लोगों के मुंह खुले के खुले रह गए जब करीना ने शाहिद को ग्रीट किया. उस वक्त बेगम करीना के साथ उनके शौहर सैफ अली खान भी मौजूद थे. करीना ने सबके सामने बड़ी शालीनता से कहा 'हेलो शाहिद'.

करीना के इस बदले तेवर ने शाहिद को शॉक किया या सरप्राइज यह तो शाहिद जानें. लेकिन उस वक्त करीना के वो बोल सुनकर दो पल के लिए शाहिद फ्रीज हो गए. करीना के इस रीवाइंड एटिट्यूड ने शाहिद को फ्लैशबैक की सैर कर दी थी. जबतक शाहिद होश में आते और करीना को रिप्लाई करते, वह जा चुकी थीं.

गॉसिप करने वालों को बैठे-बिठाए मसालेदार टॉपिक मिल गया. लेकिन करीना इन सबका हिस्सा बनने के बजाय पूरे टाइम बैकस्टेज ही रहीं.

Advertisement

इसे कहते हैं देर आए, दुरुस्त आए. करीना और शाहिद ने तो पुरानी कड़वाहट भुलाकर आगे बढ़ने की शुरुआत कर ली है. हम उम्मीद करते हैं कि बच्चन परिवार की बहू एश्वर्या राय और सलमान खान भी एक दूसरे को नजरअंदाज करना बंद करें और प्रोफेशनल एटिकेट निभाएं.

Advertisement
Advertisement