scorecardresearch
 

सैफ के साथ उदयपुर में बर्थडे मनाएंगी करीना

बॉलीवुड स्टार करीना कपूर उदयपुर में सैफ अली खान के साथ अपना 28वां जन्मदिन मनाएंगी. करीना और सैफ आज दोपहर यहां आए और उदय विलास होटल में ठहरे.

Advertisement
X

{mosimage}बॉलीवुड स्टार करीना कपूर उदयपुर में सैफ अली खान के साथ अपना 28वां जन्मदिन मनाएंगी. करीना और सैफ आज दोपहर यहां आए और उदय विलास होटल में ठहरे. होटल के बाहर उनके प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब थे.

काफी खुश हैं छोटे नवाब
झीलों के शहर में करीना को जन्मदिन की पार्टी देंगे सैफ अली खान. छोटे नवाब ईद का जश्न भी अपनी महबूबा के साथ उदयपुर में मनाएंगे. इसे कहते हैं सोने पे सुहागा, अपनी महबूबा करीना कपूर के साथ उदयपुर पहुंचे सैफ अली खान काफी खुश हैं.

एक पंथ दो काज निबटाएंगे सैफ
वैसे सैफ यहां एक पंथ दो काज निबटाने आए हैं. एक कंपनी की मैगजीन की फोटो शूट के लिए दोनों को उदयपुर आना ही था. तो काम निबटाने के बाद 21 तारीख को सैफ के पास होगा करीना के लिए पूरा वक्त. बेबो को भी उदयपुर बेहद पसंद हैं और दोनों ने जश्न मनाने के लिए चुना होटल उदयविलास को.

Advertisement
Advertisement