scorecardresearch
 

'सिंघम-2' में करीना कपूर के साथ इश्‍क लड़ाएंगे अजय देवगन

साल 2011 की हिट फिल्म सिंघम के सीक्वेल की आधिकारिक घोषणा मुंबई के पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह ने की. यह घोषणा पुलिस चैरिटी फंक्शन उमंग-2014 में की गई. मजेदार यह कि सिंघम में जहां काजल लीड रोल में थी, वहीं सिंघम-2 में करीना कपूर लीड रोल में हैं.

Advertisement
X

साल 2011 की हिट फिल्म 'सिंघम' के सीक्वल की आधिकारिक घोषणा मुंबई के पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह ने की. यह घोषणा पुलिस चैरिटी फंक्शन उमंग-2014 में की गई. मजेदार यह कि 'सिंघम' में जहां काजल लीड रोल में थीं, वहीं 'सिंघम-2' में करीना कपूर लीड रोल में हैं.

Advertisement

पुलिस फंक्शन में करीना कपूर ने 'सिंघम' की ट्यून्स पर एंट्री की, जबकि अजय देवगन कार में आए और उन्होंने पुलिस की यूनिफॉर्म पहन रखी थी. फिर बाद में फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी अजय और किरण के साथ नजर आए.

इस मौके के लिए एक स्पेशल प्रोमो भी बनाया गया था, जिसे दिखाया गया. फिल्म की शूटिंग मार्च में शुरू होगी. इस तरह रोहित-अजय-करीना की तिकड़ी के एक और धमाल के लिए तैयार रहें.

 

Advertisement
Advertisement