scorecardresearch
 

जो करीना को है पसंद, वो सैफ को है नापसंद

जहां एक तरफ सैफ अली खान को खुद की मिमिक्री करने वाले बिलकुल नहीं भाते और उन्‍होंने यहां तक कह दिया कि अगर मुझे मेरी गंदी मिमिक्री करने वाले मिल जाए तो मैं उनकी बहुत पिटाई करूं.

Advertisement
X
करीना कपूर और सैफ अली खान
करीना कपूर और सैफ अली खान

जहां एक तरफ सैफ अली खान को खुद की मिमिक्री करने वाले बिलकुल नहीं भाते और उन्‍होंने यहां तक कह दिया कि अगर मुझे मेरी गंदी मिमिक्री करने वाले मिल जाए तो मैं उनकी बहुत पिटाई करूं.

Advertisement

वहीं हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान करीना कपूर खान को लगता है कि किसी भी आर्टिस्‍ट के लिए ये सबसे बड़ा काम्‍पलिमेंट है कि कोई उनकी मिमिक्री करता है.
फुर्सत के पलों में नजर आए सैफ अली और बेगम करीना

वैसे अगर बालों की बात करें तो करीना को सबसे अच्छे बाल सैफ अली खान और खुद के लगते हैं. सैफ का 'ओले ओले' वाला अंदाज करीना को सबसे ज्‍यादा भाता है और रही बात खुद की तो उसके लिए उनका एक ही डायलॉग ही काफी है ' मैं खुद की फेवरेट हूं'.
देखें, रैम्‍प पर एक साथ दिखे करीना-सैफ

बहुत जल्‍द करीना, सैफ अली खान की आने वाली फिल्‍म हैप्‍पी एंडिंग में एक गाने में डांस करती हुई नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement