करीना कपूर खान की डिलिवरी डेट आ गई है और इसकी जानकारी खुद करीना के पापा रणधीर कपूर ने दी. रणधीर ने बताया कि करीना 20 दिसंबर को बच्चे को जन्म देंगी.
करीना जब भी अपने घर से निकलती हैं, मीडिया उनकी तस्वीरें लेने से नहीं चूकती. हाल ही में करीना की मां बबिता और पापा रणधीर उनसे मिलने आए थे. तब अफवाह फैल गई थी कि करीना अभी ही हॉस्पिटल जाने वाली हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए रणधीर ने बताया, 'करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी को बहुत अच्छे से हैंडल किया है. हम अब बेसब्री से बेबी को अपनी बांहों में लेने के लिए बेताब हैं. करीना हेल्दी हैं और उनका बच्चा भी स्वस्थ है. ड्यू डेट 20 दिसबंर है. अभी हम नहीं कह सकते कि वो सर्जरी कराएंगी या नॉर्मल डिलिवरी होगी. अभी हम बस बच्चे के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं. '
करीना और सैफ बेबी के लिए खूब शॉपिंग भी कर रहे हैं. डीएनए की रिपोर्ट के मुजाबिक, सैफ ने 30,000 रपये का एक प्रैम खरीदा है.