scorecardresearch
 

'गब्बर' में पर्फेक्‍ट बेली के साथ शॉर्ट पिंक टॉप में नजर आएंगी करीना कपूर

'दबंग 2' में आइटम सॉन्ग 'फेविकॉल' के लिए जमकर तारीफ बटोरने वाली करीना कपूर एक बार फिर कातिलाना लुक में नजर आने वाली हैं. यह अवतार नजर आएगा फिल्म 'गब्बर' के आइटम सॉन्ग में.

Advertisement
X
'गब्बर' में करीना कपूर का नया लुक
'गब्बर' में करीना कपूर का नया लुक

'दबंग 2' में आइटम सॉन्ग 'फेविकॉल' के लिए जमकर तारीफ बटोरने वाली करीना कपूर एक बार फिर कातिलाना लुक में नजर आने वाली हैं. यह अवतार नजर आएगा फिल्म 'गब्बर' के आइटम सॉन्ग में.

Advertisement

'गब्बर' के लिए एक आइटम गाने के लिए करीना का नया लुक सामने आया है. शॉर्ट पिंक टॉप, स्टाइलिश जिंस और बूट के साथ करीना की परफैक्ट बेली, इस अंदाज को देखने के बाद उनके दीवानों को क्या हाल होगा, यह तो ऊपरवाला ही जाने.https://akm-img-a-in.tosshub.com/sites/media2/aajtak/images/stories/042014/kareena1_650_040214074726.jpg

अफवाहों की मानें तो करीना कपूर इस आइटम गाने के लिए बड़ी मुश्किल से मानीं क्योंकि उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया था कि सैफ से शादी करने के बाद वह कोई आइटम नंबर नहीं करेंगी.

शायद, 'गब्बर' की सह निर्माता शबीना खान की करीना की दोस्ती का ही ये कमाल है कि हम बेबो को एक बार फिर ठुमके लगाते देख सकेंगे. या फिर 'सिंघम 2' के अलावा के करीना के पास इन दिनों कोई और प्रोजेक्ट नहीं है, हो सकता है इस कारण से करीना आइटम सॉन्ग के लिए मान गईं.

Advertisement
Advertisement