'दबंग 2' में आइटम सॉन्ग 'फेविकॉल' के लिए जमकर तारीफ बटोरने वाली करीना कपूर एक बार फिर कातिलाना लुक में नजर आने वाली हैं. यह अवतार नजर आएगा फिल्म 'गब्बर' के आइटम सॉन्ग में.
'गब्बर' के लिए एक आइटम गाने के लिए करीना का नया लुक सामने आया है. शॉर्ट पिंक टॉप, स्टाइलिश जिंस और बूट के साथ करीना की परफैक्ट बेली, इस अंदाज को देखने के बाद उनके दीवानों को क्या हाल होगा, यह तो ऊपरवाला ही जाने.
अफवाहों की मानें तो करीना कपूर इस आइटम गाने के लिए बड़ी मुश्किल से मानीं क्योंकि उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया था कि सैफ से शादी करने के बाद वह कोई आइटम नंबर नहीं करेंगी.
शायद, 'गब्बर' की सह निर्माता शबीना खान की करीना की दोस्ती का ही ये कमाल है कि हम बेबो को एक बार फिर ठुमके लगाते देख सकेंगे. या फिर 'सिंघम 2' के अलावा के करीना के पास इन दिनों कोई और प्रोजेक्ट नहीं है, हो सकता है इस कारण से करीना आइटम सॉन्ग के लिए मान गईं.