{mosimage}करीना कपूर की कश्मकश अचानक बढ़ गई है. करीना को समझ नहीं आ रहा करें तो क्या करें? जिंदगी के एक मुश्किल सवाल से रू-ब-रू हैं, करीना कपूर. एक तरफ ब्वाय फ्रेंड दूसरी तरफ बेस्ट फ्रेंड. करीना दें किसका साथ? करीना करें किसे नाराज़?
दो फिल्मों के बीच फंसी करीना
करीना कपूर की दुविधा अपनी आनेवाली दो फिल्मों और उनके हीरो को लेकर है. करीना को अपने ब्वाय फ्रेंड सैफ अली खान के साथ पहली बार रोमैंटिक फिल्म में काम करने का मौका मिला. करीना के सपनों का प्रोजेक्ट 'कुर्बान' तैयार हो चुका है. 'कुर्बान' ठीक वैसी ही फिल्म है जैसी करीना चाहती थीं.
करीना करे तो क्या करे
'कुर्बान' तैयार हुई तो उसके साथ ही तैयार हो गई आमिर खान की 'थ्री इडियट्स'. वही आमिर खान जिनके साथ काम करना करीना कपूर का सपना रहा है. आमिर ने पहली बार करीना को बतौर हीरोइन इस फिल्म में लिया. दोनों फिल्में रीलीज़ होनेवाली हैं. लेकिन प्रमोशन के लिए होनेवाले कार्यक्रमों की तारीखें टकरा रही हैं. अगर करीना सैफ की 'कुर्बान' के बदले आमिर खान की 'थ्री इडियट्स' के प्रमोशन पर ज्यादा ज़ोर देगी, तो मुमकिन है, छोटे नवाब सैफ नाराज़ हो जायें. दूसरी तरफ अगर करीना ने 'कुर्बान' को तरजीह दी तो उनपर ये इल्जाम लग सकता है कि वो सिर्फ ब्वॉय फ्रेंड के कहने पर काम कर रही हैं. उन्हे अपने बाकी प्रोजेक्ट्स की कोई चिंता नहीं है. हैरान-परेशान के करीना के लिए दो ही रास्ते हैं. या तो वो 'थ्री इडियट्स' और 'कुर्बान' के प्रमोशन शोज़ को बराबर अहमियत दें या फिर दोनों से दूर रहें.