बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और उनके पति संजय कपूर अब आपसी सहमति से तलाक लेंगे. संजय ने दोनों बच्चों की कस्टडी के लिए दायर की गई अर्जी वापस ले ली है. बांद्रा फैमिली कोर्ट में शनिवार को दोनों के बीच करीब 6 घंटे की मीटिंग हुई, जिसके बाद दोनों ने बच्चों की कस्टडी को लेकर समझौता किया और आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दे दी. संजय कपूर की तरफ से वकील अमन हिंगोरानी और प्रिया हिंगोरानी कोर्ट में पेश हुए.
बांद्रा फैमिली कोर्ट में मीटिंग के दौरान संजय और करिश्मा के अलावा फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज और सैफ अली खान के साथ करीना कपूर भी मौजूद थीं. बताया जाता है कि संजय और करिश्मा के बीच सुलह कराने में सैफ अली खान ने अहम भूमिका निभाई. संजय और करिश्मा के दो बच्चे हैं, जिनका नाम समायरा(9) और किआन(4) है.
बच्चों की कस्टडी को लेकर क्या हुआ समझौता:
समझौते के मुताबिक बच्चों को अपने माता और पिता यानी करिश्मा कपूर और संजय कपूर दोनों के साथ समय बिताने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा. इसके साथ ही बच्चों से जुड़े किसी भी मामले का निर्णय संजय और करिश्मा साथ मिलकर लेंगे. यानी निर्णय की स्थिति में दोनों के बीच ज्वॉइंट लीगल गॉर्जियनशिप की व्यवस्था होगी. बच्चों की फिजिकल कस्टडी करिश्मा कपूर को मिली है. यानी बच्चे करिश्मा कपूर के साथ रहेंगे, जबकि संजय समय-समय पर बच्चों से मिल पाएंगे.
गौरतलब है कि आपसी सहमति के बाद करिश्मा और संजय ने तलाक के लिए अर्जी दे दी है और कानूनी प्रक्रिया के बाद 6 महीने के अंदर उन्हें तलाक मिल जाएगा. संजय कपूर की ओर से एडवोकेट अमन हिंगोरानी और प्रिया हिंगोरानी ने कोर्ट में उनकी पैरवी की.
बच्चों की कस्टडी चाहते थे संजय
एक लंबे समय से करिश्मा और संजय के बीच अनबन की खबरें चर्चा में थीं. लेकिन खबर पर मुहर तब लगी जब 19 मई को संजय ने बच्चों की कस्टडी के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की. करिश्मा और संजय ने 29 सितंबर 2003 को शादी की थी, जिसके बाद 11 मार्च 2005 को उनकी बेटी समायरा का जन्म हुअ था. बेटे कियान का जन्म 12 मार्च 2010 को हुआ. बेटे के जन्म के तुरंत बाद करिश्मा अपने बच्चों के साथ अपनी मां बबिता के मुंबई स्थित घर आ गईं. वह तब से वहीं रह रही थीं.
इस बीच संजय कपूर और फेमस होटेल बिजनसमैन विक्रम चटवाल की एक्स-वाइफ प्रिया सचदेव के बीच अफेयर की खबरें भी छाई रहीं. हालांकि करिश्मा, संजय या प्रिया सचदेव में से किसी ने भी इस ओर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.