बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स-हसबैंड संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव ने एक बेटे को जन्म दिया है. हालांकि उनके बच्चे की तस्वीर सामने नहीं आई है. संजय कपूर ने एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से शादी की थी जिसके बाद साल 2016 में दोनों ने तलाक ले लिया था. बाद में संजय ने प्रिया सचदेव से शादी की थी, यह उनकी तीसरी शादी थी.
संजय और करिश्मा की शादी साल 2003 में हुई थी. दोनों का रिश्ता 13 साल तक चला, ऐसा माना जाता है कि दोनों के रिश्तों में प्रिया की वजह से ही दरार आई थी. संजय से करिश्मा को दो बच्चे हैं, जिनके नाम समाइरा और कियान कपूर हैं. इन दोनों बच्चों की कस्टडी करिश्मा कपूर के पास है. संजय भी अक्सर अपने दोनों बच्चों के साथ वक्त बिताते नजर आते हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
मालूम हो कि प्रिया सचदेव की भी संजय कपूर से पहली शादी नहीं थी. इससे पहले उनकी शादी होटल व्यवसायी विक्रम चटवाल से हुई थी. 42 वर्षीय प्रिया पेशे से एक मॉडल हैं. विक्रम से उनकी शादी साल 2006 में हुई थी और 2011 में दोनों का तलाक हो गया था. प्रिया ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है, वह फिल्म 'नील एंड निक्की' में उदय चोपड़ा के साथ नजर आ चुकी हैं.
View this post on Instagram
Working on our selfie pose 🤗😍 #selfiefridaynight #selfiejunkie💋 #selfie #selfieaddict