scorecardresearch
 

53 की उम्र में पिता बने Karishma Kapoor के एक्स हसबैंड संजय कपूर

Karishma Kapoor के Ex-Husband Sunjay Kapoor तीसरी बार पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी प्रिया सचदेव ने बेटे को जन्म दिया है. 53 वर्षीय संजय ने 2017 में करिश्मा कपूर को तलाक देने के बाद प्रिया सचदेव से शादी की थी.

Advertisement
X
संजय कपूर अपनी पत्नी प्रिया सचदेव के साथ
संजय कपूर अपनी पत्नी प्रिया सचदेव के साथ

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स-हसबैंड संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव ने एक बेटे को जन्म दिया है. हालांकि उनके बच्चे की तस्वीर सामने नहीं आई है. संजय कपूर ने एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से शादी की थी जिसके बाद साल 2016 में दोनों ने तलाक ले लिया था. बाद में संजय ने प्रिया सचदेव से शादी की थी, यह उनकी तीसरी शादी थी.

संजय और करिश्मा की शादी साल 2003 में हुई थी. दोनों का रिश्ता 13 साल तक चला, ऐसा माना जाता है कि दोनों के रिश्तों में प्रिया की वजह से ही दरार आई थी. संजय से करिश्मा को दो बच्चे हैं, जिनके नाम समाइरा और कियान कपूर हैं. इन दोनों बच्चों की कस्टडी करिश्मा कपूर के पास है. संजय भी अक्सर अपने दोनों बच्चों के साथ वक्त बिताते नजर आते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by Priya Sachdev Kapur (@priyasachdevkapur) on

View this post on Instagram

Happy Birthday #Kiaan🎂🎉💝🎁 you are 8 years old today ... 🌟you are the star in all our lives 💫🌟😘 Shine Bright!

A post shared by Priya Sachdev Kapur (@priyasachdevkapur) on

मालूम हो कि प्रिया सचदेव की भी संजय कपूर से पहली शादी नहीं थी. इससे पहले उनकी शादी होटल व्यवसायी विक्रम चटवाल से हुई थी. 42 वर्षीय प्रिया पेशे से एक मॉडल हैं. विक्रम से उनकी शादी साल 2006 में हुई थी और 2011 में दोनों का तलाक हो गया था. प्रिया ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है, वह फिल्म 'नील एंड निक्की' में उदय चोपड़ा के साथ नजर आ चुकी हैं.

View this post on Instagram

Working on our selfie pose 🤗😍 #selfiefridaynight #selfiejunkie💋 #selfie #selfieaddict

A post shared by Priya Sachdev Kapur (@priyasachdevkapur) on

Advertisement
Advertisement