करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी जब से कंफर्म हुई है तब से वह मीडिया में छाई हुई हैं. फोटोग्राफर्स उनकी हर संभव फोटो लेने की कोशिश करते हैं और सबसे ज्यादा फोकस तो उनके बेबी बंप पर होता है.
करिश्मा ने शेयर की यह खास तस्वीर:
इस बात से अब कोई भी अनजान नहीं कि बॉलीवुड दीवा करीना कपूर खान मम्मा बनने वाली हैं. फिर भी बेबो ने मैटरनिटी ब्रेक ना लेकर शूटिंग जारी रखी है. इन दिनों मिसेज खान अपने कपड़ों का भी खास ख्याल रख रही हैं. करीना को आजकल ढीले कपड़ों में ही देखा जाता है. उनको एक झलक देखने के लिए बेताब रहने वाले फैंस की चाहत पूरी करते हुए करिश्मा कपूर ने बेबो के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है.
इस फोटो में करीना का बेबी बंप नजर आ रहा है. दोनों बहनें डिनर करने बाहर गईं थीं. ब्लैक ड्रेस में लोलो और बेबो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को करीना ने भी इंस्टा पर शेयर किया है. आपको बता दें कि करीना, सोनम कपूर के साथ 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग' कुछ दिनों में शुरू करेंगी.