scorecardresearch
 

करिश्मा कपूर ने शेयर की बेबो के बेबी बंप की तस्वीर

करीना के मां बनने की खबर आने के बाद से हर कोई बेबो का यह नया रूप देखना चाहता है. अब इस तस्वीर में देखें करीना का बेबी बंप..

Advertisement
X
करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान
करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान

Advertisement

करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी जब से कंफर्म हुई है तब से वह मीडिया में छाई हुई हैं. फोटोग्राफर्स उनकी हर संभव फोटो लेने की कोशिश करते हैं और सबसे ज्यादा फोकस तो उनके बेबी बंप पर होता है.

करिश्मा ने शेयर की यह खास तस्वीर:

इस बात से अब कोई भी अनजान नहीं कि बॉलीवुड दीवा करीना कपूर खान मम्मा बनने वाली हैं. फिर भी बेबो ने मैटरनिटी ब्रेक ना लेकर शूटिंग जारी रखी है. इन दिनों मिसेज खान अपने कपड़ों का भी खास ख्याल रख रही हैं. करीना को आजकल ढीले कपड़ों में ही देखा जाता है. उनको एक झलक देखने के लिए बेताब रहने वाले फैंस की चाहत पूरी करते हुए करिश्मा कपूर ने बेबो के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है.

Love is.. #familytime#dinnerdiaries#sistersister👯

A photo posted by KK (@therealkarismakapoor) on

Advertisement

इस फोटो में करीना का बेबी बंप नजर आ रहा है. दोनों बहनें डिनर करने बाहर गईं थीं. ब्लैक ड्रेस में लोलो और बेबो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को करीना ने भी इंस्टा पर शेयर किया है. आपको बता दें कि करीना, सोनम कपूर के साथ 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग' कुछ दिनों में शुरू करेंगी.

Advertisement
Advertisement