बॉलीवुड इंडस्ट्री के पहले शोमैन स्वर्गीय राजकपूर केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेश में काफी लोकप्रिय थे. राज कपूर रूस में खासतौर पर काफी लोकप्रिय थे. रूस में उनकी प्रसिद्धि का आलम ये था कि जब वे पहली बार 1954 में मॉस्को गए थे तब उनके पास वहाँ का वीजा नहीं था पर उनके अप्रवासी होने के बावजूद भी सोवियत के अधिकारियों ने उन्हें बिना किसी परेशानी के देश में आने दिया था. आज भी उनकी कई फिल्मों को वहां क्लासिक मूवीज का दर्जा हासिल है.
हाल ही में एक्ट्रेस और राजकपूर की पोती करिश्मा कपूर ने उन्हें याद किया है. करिश्मा ने राज कपूर और उनके साथ कई फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस नरगिस की एक तस्वीर शेयर की है. बता दें कि करिश्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. कुछ समय पहले उन्होंने करीना और फैमिली के लिए केक बनाया था जिसे करीना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इसके अलावा दोनों बहनों ने लॉकडाउन में स्किन का ख्याल रखने के लिए फेस मास्क भी लगाया था. दोनों बहनें अक्सर होम वर्कआउट्स भी करती हैं.
View this post on Instagram
Our handsome Dadaji ❤️ #grandfather #familylove #rajkapoor #legend
इससे कुछ समय पहले करीना कपूर खान, रानी मुखर्जी और करिश्मा कपूर की लॉकडाउन से पहले की तस्वीर वायरल हुई थी. इस फोटो में तीनों काफी कूल लुक में नजर आए थे. करीना ने ब्लैक नी लेंथ बूट्स पहने थे. वही करिश्मा कपूर ने ब्लैक ड्रेस के साथ जैकेट और व्हाइट शूज पहने थे. वही रानी मुखर्जी ने पिंक कलर ड्रेस के साथ व्हाइट शूज में थीं. फैंस के बीच तीनों स्टार्स की ये फोटो वायरल हो रही थी.
करिश्मा ने अपनी फिल्म कुली नं. 1 के 25 साल पूरे होने पर भी एक पोस्ट शेयर किया था. वर्क फ्रंट की बात करें तो करिश्मा कपूर की कुछ समय पहले वेबसीरीज रिलीज हुई थी. वे एकता कपूर की वेब सीरीज मेंटलहुड में नजर आईं थीं. ये वेब सीरीज ऑल्ट बालाजी पर रिलीज हुई. इस वेब सीरीज को काफी पसंद किया गया. करिश्मा इस सीरीज में दो बच्चों की मां के किरदार में थीं.