अभिनेत्री करिश्मा कपूर और उनके पति संजय कपूर के बीच तलाक भी शायद अब आपसी सहमति से नहीं हो
पाएगा. करिश्मा के वकील का कहना है कि जिस आधार पर आपसी सहमति का केस डाला
गया था, संजय ने तय वक्त में उसे पूरा नहीं किया है.
करिश्मा और संजय के तलाक का केस दोनों की आपसी सहमति से कोर्ट में था और इसे बॉलिवुड का सबसे महंगा तलाक का केस बताया जा रहा था. करिश्मा के वकील ने बताया कि जिन फाइनेंशियल कमिटमेंट्स के आधार पर आपसी सहमति से तलाक की याचिका कोर्ट में दायर की गई थी, संजय ने उनको पूरा नहीं किया. इस वजह से करिश्मा ने नई याचिका दायर करके सहमति की पहले वाली अपील वापस ले ली है.
केस में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा है क्योंकि संजय के वकील ने भी आपसी सहमति की अपील वापस लेने की बात कही है. बता दें कि करिश्मा व संजय कपूर की शादी साल 2003 में हुई थी और इनके दो बच्चे भी हैं.