बॉलीवुड में ब्रेकअप कोई नई बात नहीं है लेकिन सितारों की फैन फॉलोईंग के चलते ये बात बड़ी जरूर हो जाती है. रणवीर-कटरीना और सुशांत-अंकिता के बाद अब एक और जोड़ी का रिश्ता खत्म हो गया है.
ये जोड़ी है करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल की जो लगभग दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. जहां करिश्मा को आपने कई सीरियल्स में काम करते देखा होगा, वहीं उपेन कुछ फिल्मों में नजर आ चुके है. इन दोनों की मुलाकात 'बिग बॉग 8 ' में कन्टेस्टेंट के रूप में हुई थी. जहां एक दूसरे के करीब आए और वहीं से शुरू हुई इनकी प्रेम कहानी.
2 much has come 2light & shown its true colours. love is never easy and when a certain foundation is broken it's impossible 2move forward.
— upen patel (@upenpatelworld) May 7, 2016
इतना ही नहीं उपेन ने तो 'नच बलिए 7' के सेट पर करिश्मा को प्रपोज करते हुए इंगेजमेंट रिंग पहनाई थी. और बता दें कि अब उपेन ने ही ट्विटर पर ब्रेकअप का ऐलान करते हुए लिखा,' मैं और करिश्मा अलग होने को लेकर सहमत हो गए हैं.'
— Karishma Tanna (@karishma_tanna) May 7, 2016
उपेन के इस ट्वीट के बाद करिश्मा ने भी पोस्ट लिखा, ' जब आप किसी परेशानी का हल न ढूंढ पाएं तो हो सकता है वो ऐसी समस्या है जिसका कोई समाधान ही नहीं है. इस सच को स्वीकार करना होगा.'
हालांकि कि दोनों में से किसी ने भी अभी इसकी वजह के बारे में नहीं बताया है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि रिश्ता शादी की ओर बढ़ने वाला ये रिश्ता दो साल में ही खत्म होने की कगार पर आ गया.