scorecardresearch
 

करिश्मा तन्ना बनीं खतरों के खिलाड़ी 10 की विनर? वायरल हुई फोटोज

अभी तक फिनाले का एपिसोड प्रसारित नहीं हुआ है. लेकिन फैन्स ने करिश्मा तन्ना को बधाई देना शुरू कर दिया है. करिश्मा की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Advertisement
X
करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना

Advertisement

रोहित शेट्टी के एडवेंचर गेम शो खतरों के खिलाड़ी 10 का फिनाले रविवार, 26 जुलाई को होने वाला है. हालांकि फैन्स को उनका विजेता मिल गया है. शो के फिनाले एपिसोड की शूटिंग हो चुकी है, जिसके फोटो और वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं. ऐसे में फैन्स एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना को 'खतरों के खिलाड़ी 10' जीतने की बधाइयां दे रहे हैं.

हालांकि अभी तक फिनाले का एपिसोड प्रसारित नहीं हुआ है. असल में इसकी शुरुआत एकता कपूर के इंस्टाग्राम स्टोरी से हुई. एकता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर करिश्मा तन्ना को बधाई दी थी, जिसके बाद फैन्स ने सोचा कि खतरों के खिलाड़ी 10 को करिश्मा जीत गई हैं. ऐसे में सब करिश्मा को शो जीतने को लेकर बधाइयां देने लगे.

View this post on Instagram

Advertisement

A girl Won After Long Time Many many Congratulations to @karishmaktanna . .#khatronkekhiladi Known as #khatronkekhiladireloaded . . . #karanpatel #karishmatanna #adaakhan #hinakhan #fearfactor #tejasswiprakash #shivinnarang #dharmeshyelande #dharmeshsir #rohitshetty #grandfinale #balrajsayal

A post shared by 🅢🅐🅑🅚🅤🅒🅗🅐🅑🅞🅤🅣🅡🅔🅐🅛🅘🅣🅨🅢🅗🅞🅦 (@sabkuchaboutrealityshow) on

View this post on Instagram

♥️♥️♥️♥️ happy @karishmaktanna @ektarkapoor #karishmatanna #khatrokekhiladi10 #ktians

A post shared by KarishmaTanna Fan Page❤️ (@karishmatanna_fc) on

फिनाले की रेस में हैं ये स्टार्स

बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 10 का विनर कौन है इसका औपचारिक तौर पर खुलासा आज शाम को होगा. फिलहाल करिश्मा तन्ना और धर्मेश सर शो के दो फाइनलिस्ट हैं. फिनाले टास्क के खतरनाक स्टंट में बलराज सयाल को मात देकर करिश्मा तन्ना, खतरों के खिलाड़ी 10 की पहली फाइनलिस्ट बनीं. तो वहीं शो का दूसरा फाइनालिस्‍ट बनने के लिए रोहित शेट्टी ने धर्मेश, बलराज सयाल और करण पटेल को दो ट्रकों वाला टास्‍क दिया. इस टास्‍क में एक ट्रक में लगे झंडे को दूसरे ट्रक में लगाना था. लेकिन ट्विस्‍ट ये था कि एक दूसरे के आसपास चलते हुए ट्रक में ये टास्‍क करना था. धर्मेश, बलराज और करण को मात देकर यह टास्‍क जीत गए और वह फाइनल में पहुंच गए हैं.

Advertisement

दिल बेचारा की प्रीमियर नाइट पर संजना संघी ने किया रेड कारपेट वॉक, Photo

तापसी पन्नू को राष्ट्रपति बना देखना चाहती हैं सोनाक्षी सिन्हा, फोटो शेयर कर जताई इच्छा

शो का तीसरा फाइनलिस्ट कौन होगा और किसने जीता है खतरों के खिलाड़ी 10 का खिताब ये बात आज शाम फिनाले एपिसोड में ही पता चलेगी. बता दें कि पुराने प्रतियोगी भी फिनाले एपिसोड में मस्ती करते नजर आएंगे. जय भानुशाली और जैस्मिन भसीन सहित अन्य डांस परफॉरमेंस देने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement