scorecardresearch
 

'संजू' में ऐसा है करिश्मा तन्ना का लुक, माधुरी का रोल करने की चर्चा

फिल्म 'संजू' से करिश्मा तन्ना का लुक सामने आया है. चर्चा है कि वो माधुरी दीक्षित का रोल अदा करेंगी.

Advertisement
X
रणबीर कपूर, करिश्मा तन्ना, विक्की कौशल
रणबीर कपूर, करिश्मा तन्ना, विक्की कौशल

Advertisement

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना फिल्म 'संजू' में नजर आएंगी. मूवी से जुड़े सभी एक्टर्स के रोल का खुलासा हो चुका है लेकिन करिश्मा तन्ना किसका रोल निभा रही हैं इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. चर्चा है कि वो माधुरी दीक्षित का रोल अदा करेंगी. खैर रोल से पहले बात करते हैं उनके लुक की. फिल्म 'संजू' से करिश्मा तन्ना का लुक सामने आया है.

करिश्मा ने अपने लुक को खुद इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. फोटो में रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- खुशनुमा चेहरे एक ही फ्रेम में.

Happy faces one frame!!! Watch out for more!!;) 🙏❤️ @hirani.rajkumar @vickykaushal09 #ranbirkapoor #karishmatanna #ktians #sanju #Repost @filmfare with @get_repost ・・・ #RanbirKapoor, @karishmaktanna and @vickykaushal09 in the latest still from #Sanju.

Advertisement

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

Sanju की 'माधुरी' ने कहा- 'नॉटी बच्चे हैं रणबीर कपूर'

फोटो में सभी ने गॉगल्स पहने हैं. रणबीर कपूर लंबे बालों में नजर आ रहे हैं और हूबहू संजय दत्त की तरह दिख रहे हैं. फिल्म में विक्की कौशल संजय दत्त के दोस्त की भूमिका में हैं. तस्वीर को देखकर लगता है कि ये तीनों किसी शादी या पार्टी में हैं. करिश्मा ने लहंगा पहना है और विक्की ने शेरवानी.

हाल ही में करिश्मा ने रणबीर संग काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया था. उन्होंने कहा, ''रणबीर कपूर के साथ काम करना शानदार था और वह पूरी तरह से बेहद नॉटी बच्चे की तरह हैं. वे अद्भुत, पूरी तरह से पेशेवर और नॉटी बच्चे हैं. वह सेट पर बहुत मजे करते हैं. उनके पास बहुत अच्छा ह्यूमर है, वह अच्छे तरीके से बात करते हैं और उनके साथ काम करना अच्छा रहा.' 

जब ऋषि कपूर ने संजय दत्त से कहा- मेरे बेटे को बिगाड़ना बंद करो

बता दें. 'संजू' का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है. फिल्म में सोनम कपूर, विक्की कौशल, दिया मिर्जा, परेश रावल और अनुष्का शर्मा भी अहम किरदार में नजर आएंगे. ये फिल्म 29 जून को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement