साल 2018 में फिल्म संजू में अपने छोटे से रोल से लोगों के बीच चर्चा का विषय बनीं एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना छोटे पर्दे की बड़ी स्टार हैं. मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली करिश्मा ने एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से अपने टीवी करियर की शुुरुआत की थी. उन्होंने इस शो से काफी चर्चा बटोरी थीं. उन्होंने इसके बाद कई टीवी सीरियल्स में काम किया था और वे सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आई थी.
इसी शो पर करिश्मा और मॉ़डल और एक्टर उपेन पटेल की नजदीकियां बढ़ी थीं. इतना ही नहीं उपेन ने तो 'नच बलिए 7' के सेट पर करिश्मा को प्रपोज करते हुए इंगेजमेंट रिंग पहनाई थी. हालांकि, दो साल बाद दोनों सितारों ने ब्रेकअप कर लिया था. सोशल मीडिया पर उपेन पटेल और करिश्मा ने इसका ऐलान किया था. मैं और करिश्मा अलग होने को लेकर सहमत हो गए हैं.
ट्विटर पर उपेन ने किया था ब्रेकअप का ऐलान
उपेन ने ही ट्विटर पर ब्रेकअप का ऐलान करते हुए लिखा, मैं और करिश्मा अलग होने को लेकर सहमत हो गए हैं. उपेन के इस ट्वीट के बाद करिश्मा ने भी पोस्ट लिखा, ' जब आप किसी परेशानी का हल न ढूंढ पाएं तो हो सकता है वो ऐसी समस्या है जिसका कोई समाधान ही नहीं है. इस सच को स्वीकार करना होगा.' ये वही दौर था जब रणबीर कपूर और कटरीना कैफ का ब्रेकअप हुआ था. इसी दौर में सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का रिश्ता भी खत्म हो गया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो करिश्मा एकता कपूर के शो नागिन में भी नजर आई थी. इसके अलावा उनका राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू में रणबीर कपूर के साथ 'मुझे चांद पर ले चलो' सॉन्ग भी काफी लोेकप्रिय हुआ था.