एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 10 की विजेता बनी हैं. इस शो को पहली बार किसी फीमेल ने जीता है. खतरों के खिलाड़ी जीतने के बाद करिश्मा तन्ना बेहद खुश हैं. उन्होंने इंस्टा पर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी जर्नी के बारे में बताया.
करिश्मा ने पोस्ट में क्या लिखा?
करिश्मा ने खतरों के खिलाड़ी 10 की ट्रॉफी हाथ में लिए तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- जब मैंने इस ट्रॉफी को अपने हाथों में पकड़ा, मुझे लगा मैंने उन सभी सपनों को पकड़ा हुआ है जिन्हें देखने की मैंने कभी हिम्मत की थी. ऐसा महसूस हुआ कि मैंने अपनी मां के सपनों को पकड़ा हुआ है.
'एक सिंपल गुजराती परिवार से मैं आती हूं जहां से मेरी जर्नी शुरू हुई. वो नहीं कर सकती. क्यों वो ये करना चाहती है. पढ़ाई करो, सिक्योर नौकरी करो, शादी करो, अब कौन उससे शादी करेगा? बाहरी दुनिया बेहद मुश्किल है. ये मर्दों की दुनिया है. इस प्रतियोगिता में तुम कैसे सर्वाइव करोगी. उसका कोई गॉडफादर नहीं, कनेक्शन नहीं....हां. मेरे पास कोई नहीं लेकिन जो मुझमें और सभी यंगस्टर्स में होता है वो उठ खड़े होने की हिम्मत और फेलियर के परे सोचने का विश्वास.''
टीवी एक्टर मिशेल रहेजा का BB14 में जाने से इंकार, बोले- मैं खुद ही अपना बॉस हूं
View this post on Instagram
Advertisement
''मुझे प्राउड महसूस हो रहा है कि मैंने फिजीकली, मेंटली, टेक्निकली काम किया. मैं ये सोचा कि हम सभी कोशिश कर रहे हैं और जीत एक की ही होगी. लेकिन हमारा अनुभव हमें स्ट्रॉन्गर और बेहतर बनाएगा. ''
4 दशक पहले ऋषि कपूर ने 30 हजार रु. में खरीदा था अवॉर्ड, सालों तक रहा पछतावा
करिश्मा ने बताया कि जब रोहित शेट्टी ने विनर के तौर पर उनका नाम लिया तो उन्होंने अपने सभी साथियों का प्यार और सपोर्ट महसूस किया. उन्होंने अपनी मां की मुस्कान को महसूस किया. पिता का चीयरअप करना जो कि उन्हें सम्मान के साथ देख रहे होंगे. करिश्मा ने इस जीत के लिए अपने फैंस का भी धन्यवाद किया. जिनकी दुआओं ने आज उन्हें इस सफल मुकाम तक पहुंचाया.