नागिन एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना 4 महीनों तक लॉकडाउन में रहने के बाद आखिरकार शूटिंग के लिए बाहर निकल पड़ी हैं. करिश्मा ने अपना ड्राइविंग करते हुए एक वीडियो शेयर कर किया है. इसी के जरिए उन्होंने बताया कि वे शूटिंग पर जा रही हैं.
लॉकडाउन में बदलाव के बाद महाराष्ट्र सरकार ने टीवी शो और फिल्मों की शूटिंग शुरू करने की अनुमति दे दी थी. इसके लिए नई गाइडलाइन्स को जारी किया गया था, जिसके बाद टीवी के लगभग सभी शोज की शूटिंग शुरू हो चुकी है. सभी शोज के सेट्स पर एक्स्ट्रा एहतियात बरते जा रहे हैं. करिश्मा ने शूट पर जाते हुए वीडियो शेयर किया. इसी के साथ उन्होंने लिखा- 4 महीने बाद एक शूट पर जा रही हूं. उफ्फ्फ ये लॉकडाउन.
View this post on Instagram
Goin for shoot after 4 months Uff yeh lockdown 😅
Advertisement
बता दें कि करिश्मा तन्ना इस समय रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा हैं. इस रियलिटी शो की ज्यादातर शूटिंग पिछले साल बुल्गारिया में हो चुकी थी. लेकिन अब इसके फिनाले और बाकी बचे शो का शूट मुंबई में शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि करिश्मा तन्ना इस शो में जैसा प्रदर्शन करती आ रही हैं उस हिसाब से वे विजेता भी बन सकती हैं.
पति राजीव से अलग होने की अफवाहों के बीच चारू ने किया पोस्ट, खुद को बताया सुंदर पार्टनर
पलक तिवारी से भद्दी बातें करते थे अभिनव कोहली, श्वेता की दोस्त ने लगाया इल्जाम
करिश्मा तन्ना को पिछली बार एकता कपूर के सीरियल नागिन 3 में देखा गया था. इस शो में करिश्मा रूही का रोल निभाया था. इसमें उनके साथ रजत टोकस, अनीता हसनंदानी, सुरभि क्योती, पर्ल वी पुरी और रक्षंदा खान ने काम किया था. खबर है कि करिश्मा तन्ना जल्द एक वेब शो में नजर आ सकती हैं.