एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अपने लुक्स और फैशनेबल अंदाज से सभी को दीवाना बना देती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एंजॉय करते हुए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस लॉकडाउन की वजह से अपने घर में हैं. मगर इस दौरान भी वे खुद को एक्सप्लोर कर रही हैं. एक्ट्रेस कुकिंग में हाथ आजमा रही हैं. करिश्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे कपकेक प्रिपेयर करती नजर आ रही हैं.
वीडियो में करिश्मा बहुत चाव से केक प्रिपेयर कर रही हैं. वे इसे बनाने में पूरा समय देती नजर आ रही हैं और प्रॉपर प्रॉसेस के साथ बना रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि केक काफी अच्छी तरह से बन कर तैयार हुआ है और देखने में डिलीशियस लग रहा है. अंत में जब केक प्रिपेयर हो जाता है तो करिश्मा उसे एक बॉक्स में पैक भी करती हैं.
View this post on Instagram
23 साल पहले मुंबई लोकल ट्रेन से सफर करते थे सोनू सूद, सामने आई पुरानी तस्वीर
लॉकडाउन में कैसे बोरियत को दूर भगाएं? आशा नेगी के पांच सुझाव
करिश्मा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- तुम मेरे कपकेक हो. इस लॉकडाउन में मैंने जो चीज खुद में इजाद की वो ये थी कि मुझे कुकिंग और बेकिंग से प्यार हो गया है. ये बेकिंग का एक छोटा सा वीडियो है. मगर फिर भी मैं बाहर जैसे हालात हैं उन्हें इग्नोर नहीं कर सकती. ये मुझे दुखी और मजबूर बना रहा है. ये वीडियो और कुकिंग इस मुश्किल वक्त में मुझे चीयर करने के लिए है. इसके अलावा उन्होंने एक करीबी को टैग करते हुए इस वीडियो को बनाने और उन्हें प्रेरित करने के लिए शुक्रिया अदा किया.
डांस करते हुए शेयर किया था वीडियो
बता दें कि दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए करिश्मा तन्ना इंस्टाग्राम पर अपने कई सारे वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया था जो दर्शकों को पसंद भी आया था.