scorecardresearch
 

पिता बने Karishma Kapoor के Ex हसबैंड संजय कपूर ने ये रखा बेटे का नाम

Karishma Kapoor के Ex-Husband Sunjay Kapoor तीसरी बार पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी प्रिया सचदेव ने एक बेटे को जन्म दिया. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक 53 वर्षीय संजय कपूर ने बेटे का नाम Azarius रखा है.

Advertisement
X
संजय कपूर - प्रि‍या सचदेव
संजय कपूर - प्रि‍या सचदेव

Advertisement

Karishma Kapoor के Ex-Husband Sunjay Kapoor तीसरी बार पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी प्रिया सचदेव ने एक बेटे को जन्म दिया. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक 53 वर्षीय संजय कपूर ने बेटे का नाम Azarius रखा है. इस नाम का मतलब होता है, ये Hebrew शब्द है, ज‍िसका मतलब होता है ईश्वर ने मदद की. प‍िंकव‍िला की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक संजय कपूर और प्रिया सचदेव बच्चे का नाम ऐसा रखना चाहते थे, ज‍िसका खास मतलब हो. नाम में कोई गहराई हो. इसल‍िए दोनों ने Azarius नाम को चुना है. हालांकि उनके बच्चे की तस्वीर सामने नहीं आई है.

बता दें 53 वर्षीय संजय ने 2017 में करिश्मा कपूर को तलाक देने के बाद प्रिया सचदेव से शादी की थी.  संजय और करिश्मा की शादी साल 2003 में हुई थी. संजय कपूर ने कर‍िश्मा कपूर से 2016 में दोनों ने तलाक ले लिया था. दोनों का रिश्ता 13 साल तक चला, ऐसा माना जाता है कि दोनों के रिश्तों में प्रिया की वजह से ही दरार आई थी. संजय से करिश्मा को दो बच्चे हैं, जिनके नाम समाइरा और कियान कपूर हैं. इन दोनों बच्चों की कस्टडी करिश्मा कपूर के पास है. संजय भी अक्सर अपने दोनों बच्चों के साथ वक्त बिताते नजर आते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Karisma Kapoor's ex husband Sanjay Kapur got married to Priya Sachdev. @Bollywood 😘 😘 😘 . . . #bollywood #sanjaykapur #priyasachdev

A post shared by Bollywood (@bollywood) on

View this post on Instagram

Little karisma kapoor and her dad #samairakapoor #sanjaykapur #kapoordaughter #kapoorfamily #princess #bollywood #india😘

A post shared by Karishma Kapoor (@karishmakapoor.lover) on

View this post on Instagram

#KarishmaKapoor #Spotted With Her Ex Husband #SanjayKapur And Son #Kiaan........

A post shared by Filmy Guftagoo (@filmyguftagoo) on

View this post on Instagram

Karishma Kapoor's ex-husband Sanjay Kapur attends #samairakapur's 13th birthday celebration ♥️ #bollywoodupdates #bollywoodmovies #karishmakapoor #samairakapur #sanjaykapur #fatherdaughter #mangobollywood For more Bollywood updates follow 👉 @mangobollywood

A post shared by Mango Bollywood (@mangobollywood) on

संजय की प्रिया सचदेव संग तीसरी शादी थी. मालूम हो कि प्रिया सचदेव की भी संजय कपूर से पहली शादी नहीं थी. इससे पहले उनकी शादी होटल व्यवसायी विक्रम चटवाल से हुई थी. प्रिया सचदेव के कर‍ियर गौर करें तो वो पेशे से एक मॉडल रह चुकी हैं. विक्रम से उनकी शादी साल 2006 में हुई थी और 2011 में दोनों का तलाक हो गया था. प्रिया फिल्म 'नील एंड निक्की' में उदय चोपड़ा के साथ नजर आ चुकी हैं

Advertisement
Advertisement