scorecardresearch
 

करिश्मा कपूर का फैमिली संग बर्थडे सेलिब्रेशन, तैमूर को यूं खिलाया केक

करिश्मा कपूर ने हाल ही में लदंन में अपनी फैमिली के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. करिश्मा ने अपने बर्थडे की एक फोटो शेयर की है. फोटो में वो तैमूर अली खान को केक खिलाते हुए दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
X
करिश्मा कपूर फैमिली के साथ
करिश्मा कपूर फैमिली के साथ

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने 25 जून 2019 को लंदन में अपना 45वां जन्मदिन मनाया. करिश्मा कपूर ने छोटी बहन करीना कपूर खान और मां बबीता समेत पूरी फैमिली के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. करिश्मा ने अपने बर्थडे पर कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. लेकिन इनमें एक तस्वीर ऐसी हैं, जिसे देखकर सभी की निगाहें थमीं रह गईं और वो तस्वीर है इंटरेनेट सेनसेशन तैमूर अली खान की.

दरअसल, करिश्मा कपूर ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कीं. एक फोटो में करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चे, छोटी बहन करीना कपूर खान, मां बबीता और तैमूर अली खान के साथ नजर आ रही हैं. फोटो में सभी लोग टैबल के चारों तरफ बैठे हुए दिख रहे हैं. करीना की गोद में लिटिल मंचकिन तैमूर अली खान बैठे हुए हैं और करिश्मा कपूर उन्हें अपने हाथों से केक खिला रही हैं. नन्हे तैमूर की केक खाते हुए ये फोटो किसी का भी दिन बना सकती है.

Advertisement

बता दें, इससे पहले अपने बर्थडे के दिन करिश्मा कपूर ने बिकिनी में अपनी एक फोटो शेयर की थी. फोटो में वो ब्लैक बिकिनी पहने हुए पूल में एन्जॉय करती हुई दिखीं. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा था 'खुद को हर उम्र में प्यार करें.'

View this post on Instagram

Love urself at every age 😇 #nofilter #birthdaymood

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

करिश्मा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह डिजिटल दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं और Alt बालाजी की वेब सीरीज मेन्टलहुड में काम कर रही हैं. करिश्मा, फिलहाल बॉलीवुड से दूरी बनाए हुए हैं.

Advertisement
Advertisement