एक्ट्रेस करिश्मा कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियोज शेयर करती हैं. अब उनकी शेयर की हुई एक फोटो इंटरनेट पर धमाल मचा रही है. फोटो में वो एक्टर सलमान खान के साथ दिख रही हैं. दरअसल, करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुराने दिन याद करते हुए एक फोटो शेयर की है.
एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा-Hitchhiking in which film ? 🎞 #guessinggame🔛 #flashbackfriday @beingsalmankhan. करिश्मा और सलमान ने साथ में कई हिट फिल्में दी हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को खूब पसंद किया जाता रहा है. 'बीबी नंबर 1', 'दुल्हन हम ले जाएंगे' और 'हम साथ साथ हैं' जैसी फिल्मों में इनकी जोड़ी को सरहाना मिली है. फिल्मों में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है.
View this post on Instagram
Hitchhiking in which film ? 🎞 #guessinggame🔛 #flashbackfriday @beingsalmankhan
View this post on Instagram
Princess feels in @neerusindia and @jet_gems for #ipfexpo #aboutlastnight💫#jaipur
View this post on Instagram
Went exploring around the city...🕵🏻♀️ #rajmahalpalace #stunning #jaipur 📸 @nasrindsouza
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों फिल्म 'भारत' की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में कटरीना कैफ उनके अपोजिट रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. फिल्म में दिशा पाटनी भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी.फिल्म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. ऐसी खबरें हैं कि सलमान फिल्म 5 अलग- अलग लुक में नजर आएंगे.
वहीं करिश्मा कपूर की बात करें तो वो अभी फिल्मों से दूर हैं. लेकिन हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म जीरो में वो कैमियो रोल में नजर आई तीं. उनके साथ दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी भी नजर आई थीं.