scorecardresearch
 

कर‍िश्मा ने थ्रोबैक फोटो शेयर कर पूछा गाने का नाम, सेलेब्स ने दिया ये जवाब

कर‍िश्मा कपूर ने फोटो साझा करते हुए पूछा कि ये कौन सा गाना है. इसपर फिल्म में कर‍िश्मा के को-स्टार सुनील शेट्टी की बेटी अथ‍िया शेट्टी ने भी झट से ये जवाब दिया.

Advertisement
X
कर‍िश्मा कपूर
कर‍िश्मा कपूर

Advertisement

बॉलीवुड सेलेब्स की फिल्मों से जुड़ी कई ऐसी तस्वीरें होती हैं जिन्हें हमने या तो कभी देखा ही नहीं होता या फिर जिन्हें हम कभी भूल ही नहीं पाते. ऐसी ही एक तस्वीर एक्ट्रेस कर‍िश्मा कपूर ने साझा की है जो उनकी एक फिल्म की यादों को ताजा करती है. ये फोटो 1996 में आई उनकी फिल्म रक्षक की है जिसमें कर‍िश्मा की खूबसूरती देखते ही बनती है.

तस्वीर साझा करते हुए कर‍िश्मा ने लिखा- 'बस एक रेगुलर बरसात की दोपहरी'. उन्होंने फोटो साझा करते हुए फैंस के लिए सवाल भी छोड़ा जिसमें उन्होंने उस गाने के बारे में पूछा है जिसकी यह तस्वीर है. अब भला कर‍िश्मा के इस सवाल का जवाब किसे नहीं पता. खुद फिल्म में कर‍िश्मा के को-स्टार रहे सुनील शेट्टी की बेटी अथ‍िया शेट्टी ने भी झट से इसका जवाब दे दिया. वे लिखती हैं- 'सुंदरा सुंदरा...मुझे याद है मैं सेट पर आपको देखकर बस अवाक रह गई थी'. मनीष मल्होत्रा ने भी कर‍िश्मा की तारीफ करते हुए लिखा- 'सुंदरा सुंदरा गाना और लोलो वह मशहूर लाइम ग्रीन ड्रेस भी इस गाने में है'.

Advertisement

View this post on Instagram

Just a regular rainy afternoon 🧡🤎 Any guesses which song this is from ?? #flashbackfriday #guessinggame🔛

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

फिल्म में थे ये स्टार्स

सेलेब्स ने तो सही जवाब दिया और फैंस ने भी इस तस्वीर को देख कर‍िश्मा की तारीफ की है. बता दें 1996 में आई फिल्म रक्षक हिट साबित हुई थी. इसमें कर‍िश्मा के साथ सुनील शेट्टी और सोनाली बेंद्रे भी मुख्य भूमिकाओं में थे. उनके अलावा ओलोक नाथ, अरुणा ईरानी और रघुवरण भी इस फिल्म में अहम किरदार में नजर आए. फिल्म का निर्देशन अशोक होंडा ने किया था.

View this post on Instagram

Our handsome Dadaji ❤️ #grandfather #familylove #rajkapoor #legend

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

दिव्यांका त्रिपाठी ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर, पति विवेक को दिया फोटो क्रेडिट

30 जुलाई को रिलीज होगी अभिमन्यु सिंह की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘’माय क्लाइंट वाइफ’’

कर‍िश्मा आए दिन थ्रोबैक फोटोज शेयर कर फैंस से जुड़ी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने दादा जी राज कपूर और नरगिस की ब्लेक एंड व्हाइट फोटो शेयर की थी. इस अनसीन फोटो पर भी सेलेब्स ने रिएक्ट किया था.

Advertisement
Advertisement