बॉलीवुड सेलेब्स की फिल्मों से जुड़ी कई ऐसी तस्वीरें होती हैं जिन्हें हमने या तो कभी देखा ही नहीं होता या फिर जिन्हें हम कभी भूल ही नहीं पाते. ऐसी ही एक तस्वीर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने साझा की है जो उनकी एक फिल्म की यादों को ताजा करती है. ये फोटो 1996 में आई उनकी फिल्म रक्षक की है जिसमें करिश्मा की खूबसूरती देखते ही बनती है.
तस्वीर साझा करते हुए करिश्मा ने लिखा- 'बस एक रेगुलर बरसात की दोपहरी'. उन्होंने फोटो साझा करते हुए फैंस के लिए सवाल भी छोड़ा जिसमें उन्होंने उस गाने के बारे में पूछा है जिसकी यह तस्वीर है. अब भला करिश्मा के इस सवाल का जवाब किसे नहीं पता. खुद फिल्म में करिश्मा के को-स्टार रहे सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने भी झट से इसका जवाब दे दिया. वे लिखती हैं- 'सुंदरा सुंदरा...मुझे याद है मैं सेट पर आपको देखकर बस अवाक रह गई थी'. मनीष मल्होत्रा ने भी करिश्मा की तारीफ करते हुए लिखा- 'सुंदरा सुंदरा गाना और लोलो वह मशहूर लाइम ग्रीन ड्रेस भी इस गाने में है'.
View this post on Instagram
फिल्म में थे ये स्टार्स
सेलेब्स ने तो सही जवाब दिया और फैंस ने भी इस तस्वीर को देख करिश्मा की तारीफ की है. बता दें 1996 में आई फिल्म रक्षक हिट साबित हुई थी. इसमें करिश्मा के साथ सुनील शेट्टी और सोनाली बेंद्रे भी मुख्य भूमिकाओं में थे. उनके अलावा ओलोक नाथ, अरुणा ईरानी और रघुवरण भी इस फिल्म में अहम किरदार में नजर आए. फिल्म का निर्देशन अशोक होंडा ने किया था.
View this post on Instagram
Our handsome Dadaji ❤️ #grandfather #familylove #rajkapoor #legend
दिव्यांका त्रिपाठी ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर, पति विवेक को दिया फोटो क्रेडिट
30 जुलाई को रिलीज होगी अभिमन्यु सिंह की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘’माय क्लाइंट वाइफ’’
करिश्मा आए दिन थ्रोबैक फोटोज शेयर कर फैंस से जुड़ी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने दादा जी राज कपूर और नरगिस की ब्लेक एंड व्हाइट फोटो शेयर की थी. इस अनसीन फोटो पर भी सेलेब्स ने रिएक्ट किया था.