कुछ साल पहले ही करीना कपूर ने नई जिंदगी बिताने का फैसला लिया था और शादी से पहले उन्होंने सैफ अली खान के साथ लिव-इन रिलेशन में रहना शुरू किया था. फिर साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली थी.
लेकिन हाल की रिपोर्ट्स की बात करें तो तो बेबो का सैफ के साथ लिव-इन में रहने का फैसला करिश्मा और उनकी मां को बिलकुल पसंद नहीं आया था. pinkvilla.com की रिपोर्ट के मुताबिक करिश्मा का कहना है, 'हमारी फैमिली उतनी भी एडवांस नहीं है. पहले तो हम इस फैसले से हैरत में पड़ गए थे. लेकिन बाद में हमें लगा कि बेबो हमेशा सही फैसले लेती हैं.'
बता दें कि सैफ और करीना साल 2008 में 'टशन' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे. चार साल बाद दोनों ने शादी कर ली थी. उनकी वेडिंग सेरेमनी को 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' ने 'the wedding and social event of the year' कहा था.
हाल ही में करीना कपूर की प्रेग्नेंसी की खबर भी आई है. लेकिन फिलहाल आराम करने के मूड में नहीं हैं. करीना जल्द ही सोनम की बहन रिया कपूर की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आएंगे.