खबरों की मानें तो करिश्मा कपूर तलाक के बाद अपना समय परिवार और दोस्तों के साथ बिता रही हैं. संजय कपूर से तलाक के बाद अब खबर है कि करिश्मा मुंबई बेस्ड सीईओ संदीप तोशनीवाल को डेट कर रही हैं और उनके साथ लिव-इन रिलेशन में जा रही हैं, वो भी अपने बच्चों के साथ.
करिश्मा कपूर और अमृता अरोड़ा के साथ लंच पर दिखीं करीना कपूर खान
स्पॉटब्वॉय की खबर की माने तो संदीप जल्द ही अपनी पत्नी अश्रिता से तलाक लेने वाले हैं जिसके बाद वो एक बड़ा 3 BHK घर खरीदना चाह रहे हैं और मुंबई में उसकी तलाश जारी है.
ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि तलाक के बाद वो अकेले नहीं रहेंगे बल्कि करिश्मा और उनके बच्चों समायरा और कियान के साथ रहेंगे. इसके साथ ही करिश्मा और संदीप अपने रिश्ते को एक दूसरे लेवल पर ले जाने की तैयारी में हैं.
प्रेग्नेंट करीना की तबीयत बिगड़ी, घबराए सैफ ने रात में बुलाया नर्स को
ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है की संदीप ये महंगा घर खरीदकर अपनी लेडी लव यानी करिश्मा कपूर को गिफ्ट करना चाहते हैं.
फिलहाल करिश्मा कपूर एक्स-हसबैंड संजय कपूर से तलाक के बाद दोनों बच्चों के साथ अपने पिता रणधीर कपूर के साथ रह रही हैं.